scriptपेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का जायका | Fuel prices increased food inflation | Patrika News

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का जायका

locationनई दिल्लीPublished: Jun 21, 2021 09:52:29 pm

ईधन महंगा होने से माल ढुलाई की कीमतों में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।
खाद्य तेल 200 रुपए प्रति लीटर और दालों की कीमत 120-140 रुपए प्रति किलो पहुंचने से घर का बजट बिगड़ गया है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का जायका

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का जायका

नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी का सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है। डीजल के दाम बढऩे से माल ढुलाई की कीमतों में 20 से 30% तक बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में प्याज और टमाटर की कीमतें दोगुनी तक हो गई हैं, तो आस-पास के इलाकों से आने वाली सब्जियों की कीमत भी 50 फीसदी तक बढ़ गई है। खाद्य तेल 200 रुपए प्रति लीटर और दालों की कीमत 120-140 रुपए प्रति किलो पहुंचने से घर का बजट बिगड़ गया है।

दाल-तेल महंगा –
सब्जियों के आलावा खाद्य तेलों की कीमतों में भी रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। सरसों तेल की कीमत 200 रुपए प्रति लीटर तो रिफाइंड की कीमत 180-190 से 250 रुपए प्रति लीटर तक हो गई है। दाल की कीमतें 90-100 रुपए किलो से बढ़कर 120-130 रुपए किलो हो गई हैं।

आलू-प्याज भी महंगे-
एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर में आलू की कीमत 4 रुपए से 16 रुपए के बीच थी, तो खुदरा बाजार में यह 15 से 30 रुपए किलो में बिक रहा था। प्याज 12.50 रुपए प्रति किलो से 27.50 रुपए प्रति किलो था, जो खुदरा बाजार में 40 से 60 रुपए प्रति किलो थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो