नर्इ दिल्ली। करीब डेढ़ माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर सोमवार को भी देखने को मिला। तेल कंपनियों ने सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमताें में इजाफा किया है। इसके साथ ही अार्थिक राजधानी मुंबर्इ में पहली बार रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचते हुए पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में आज 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ है जिसके बाद आज यहां पेट्रोल 90.08 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक दिल्ली में पेट्राेल का नया दाम 82.72 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में आज 10 पैसे की बढ़ोतरी की गर्इ है जिसके बाद आज पेट्रोल यहां 84.44 रुपए प्रति लीटर है। चार महानगरों में सबसे अधिक बढ़ोतरी चेन्नर्इ में देखने को मिली है। चेन्नर्इ में आज पेट्रोल के दाम में 12 पैसे का इजाफा किया गया है जिसके बाद यहां पेट्रोल 85.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है।