
Gold Shine Rs 170 after one day of decline, silver rose by Rs 100
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी कम आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 200 रुपए टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए। औद्योगिक उठाव कम रहने से चांदी की कीमत भी 985 रुपए लुढ़ककर 45,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई, जो पांच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है।
विदेशी बाजारों में आज सोना रहा स्थिर
विदेशी बाजारों में सोना आज लगभग अपरिवर्तित रहा। सोना हाजिर 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,468.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,468.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर समझौता होने की उम्मीद से पीली धातु दबाव में है। इस कारण मौजूदा सप्ताह में इसमें ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण का समझौता होने के बाद अमरीका और चीन सीमा शुल्क में की गई कटौती वापस ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की नरमी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में सोने और चांदी के दाम में गिरावट
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए की गिरावट के साथ 39,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 22 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही कमजोर होकर 39,300 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए पर अपरिवर्तित रही। चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी हाजिर 985 रुपए लुढ़ककर 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 45,850 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी वायदा 1,379 रुपए का गोता लगाते हुए 44,280 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,470 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,300 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,850 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,280 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए सिक्का
बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए
Published on:
08 Nov 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
