13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 रुपए की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर पर आया सोना, चांदी 740 रुपए टूटी

सोने के दाम 90 रुपए लुढ़ककर 41,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर चांदी की कीमत भी 740 रुपए की गिरावट के साथ 47,010 रुपए पर

2 min read
Google source verification
Gold Rate Today

Gold price down 1 week low with fall 90 rs, Silver broken by Rs 740

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम बुधवार को 90 रुपए लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 41,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना लगातार दूसरे दिन कमजोर हुआ है। चांदी की कीमत भी 740 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 47,010 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जो दो सप्ताह का इसका निचला स्तर है।

यह भी पढ़ेंः-महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, निफ्टी में 93 अंकों की बढ़त

विदेशी बाजारों में सोना लुढ़का
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.95 डॉलर टूटकर 1,565.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 1.40 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1,568.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी से पीली धातु दबाव में रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर फिसलकर 17.56 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का प्रहार, 14 महीने के निचले स्तर पर विमान निर्माण कारोबार

स्थानीय बाजार में सोना टूटा
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 90 रुपए टूटकर 41,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह 06 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,610 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 740 रुपए लुढ़ककर 47,010 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। यह 29 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा 521 रुपए टूटकर 45,579 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः-14 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा, बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपए का मिलेगा लोन

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,780 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,610 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,010 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 45,579 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,000 रुपए