
Gold cheaper by Rs 595, silver falls by Rs 1200 after 2 days holiday
नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड ( Gold Rate ) 20 रुपये चढकऱ 33,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही बढकऱ 33,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी ( Silver Rate ) में भी तेजी देखी गयी। चांदी हाजिर 130 रुपये चमककर 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा बढकऱ 37,302 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिका रहा।
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.31 फीसदी गिरकर 1,341.87 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमरीका सोना वायदा 1336.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमरीकीा के बीच व्यापारिक तनाव बढऩे के बीच अमरीकी फेडरल रिजर्व के इस सप्ताह ब्याज दरों में बढोतरी करने से संकेत से डॉलर में आयी तेजी के कारण कच्चे तेल पर बने दबाव के कारण कीमती धातुओं में तेजी आयी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.48 प्रतिशत गिरकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,740
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,570
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,350
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,302
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,800
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Published on:
19 Jun 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
