script24 घंटे में 1400 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 2500 रुपए से ज्यादा गिरावट | Gold prices down Rs 1400, silver prices fall Rs 2500 in 24 hours | Patrika News
कारोबार

24 घंटे में 1400 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 2500 रुपए से ज्यादा गिरावट

सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट
मंगलवार को सोना करीब 500 और चांदी में 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट

नई दिल्लीNov 24, 2020 / 10:56 am

Saurabh Sharma

Gold prices down Rs 1400, silver prices fall Rs 2500 in 24 hours

Gold prices down Rs 1400, silver prices fall Rs 2500 in 24 hours

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की खबरों ने सोना और चांदी दोनों में दबाव देखने को मिल रहा है। पहले सूचना यह आई कि अमरीका में दिसंबर के मिड तक वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। उसके बाद शाम तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की नई वैक्सीन की रिपोर्ट ने गोल्ड और सिल्वर मार्केट को दबाव में ला दिया। जिसकी वजह से बीते 24 घंटे में सोना करीब 1400 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम में 2500 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी दोनों में गिरावट है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी दोनों के दाम कितने हो गए हैं।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी के दाम
कॉमेक्स मार्केट में सोना और चांदी दोनों में भारी दबाव देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में सोना 16.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1827.90 डॉलर प्रति ओंस पर आ चुका है। आपको बता दें कि जब से कोरोना वैक्सीन की खबरों का आना शुरू हुआ है, तब से सोना करीब 150 डॉलर प्रति ओंस तक सस्ता हो चुका है। वहीं बात चांदी की करें तो मौजूदा समय में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 23.52 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। चांदी भी सोने की तरह 3 डॉलर प्रति ओंस तक सस्ती हो चुकी है।

Shopping enthusiasm despite the rise in gold in bhilwara

भारत में भी सोना और चांदी हुआ सस्ता
– भारत में आज वायदा बाजार में सोना 49,262 रुपए पर खुला।
– मौजूदा समय यानी 10 बजकर 10 मिनट पर सोना 484 रुपए सस्ता था।
– जिसकी वजह से समान अवधि में सोने के दाम 48,996 रुपए पर थे।
– सोमवार को सोना 49,480 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- यहां मिलता है मात्र एक रुपए में सोना, जानिए कितने लोग उठा चुके हैं लाभ, आपके पास भी है मौका

24 घंटे में कितना सस्ता हुआ सोना
– सोना 24 घंटे पहले 50,350 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर था।
– मंगलवार को 10 बजकर 10 मिनट पर सोना 48,965 रुपए के निम्न स्तर पर था।
– यानी बीते 24 घंटे में सोना करीब 1400 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- निफ्टी ने रचा इतिहास, 13 हजार अंकों के पार, सेंसेक्स भी एतिहासिक उंचाई पर

चांदी के दाम में गिरावट
– चांदी के दाम आज वायदा बाजार में गिरावट के साथ 60,064 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुले थे।
– मंगलवार को 10 बजकर 10 मिनट पर चांदी के दाम में 725 रुपए की गिरावट थी।
– समान अवधि में चांदी के दाम 59,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए थे।
– जबकि चांदी सोमवार को 60,525 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

photo_2020-11-24_10-48-26.jpg

24 घंटे में चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट
– चांदी 24 घंटे पहले 62,300 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ उच्चतम स्तर पर थी।
– मंगलवार को 10 बजकर 10 मिनट पर 59,753 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ चांदी निम्नतम स्तर पर थी।
– बीते 24 घंटों में चांदी के दाम में 2500 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर

क्या कहते हैं जानकार
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडिटी एंड रिसर्च ) अनुज गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की प्रगति की खबर आने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में महंगी धातुओं के भाव टूटे हैं। कोरोना के कहर से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए राहत पैकेज की उम्मीदों से जहां सोने को सपोर्ट मिल रहा है, वहीं कोरोना वैक्सीन की प्रगति की रिपोर्ट से सोने के भाव पर दबाव बना हुआ है।

Home / Business / 24 घंटे में 1400 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 2500 रुपए से ज्यादा गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो