scriptनिफ्टी ने रचा इतिहास, 13 हजार अंकों के पार, सेंसेक्स भी एतिहासिक उंचाई पर | Nifty created history, beyond 13000 points, Sensex at historic high | Patrika News

निफ्टी ने रचा इतिहास, 13 हजार अंकों के पार, सेंसेक्स भी एतिहासिक उंचाई पर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 24, 2020 10:16:54 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

कोरोना वैक्सीन अपडेट के बाद ग्लोबल बाजारों में तेजी के माहौल से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
सेंसेक्स में देखने को मिल रही है 325 अंकों से ज्यादा की तेजी, 44,410 अंकों पर है कारोबार

Nifty created history, beyond 13000 points, Sensex at historic high

Nifty created history, beyond 13000 points, Sensex at historic high

नई दिल्ली। जिसका शेयर बाजार के निवेशकों को काफी दिनों से इंतजार था, वो आज हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ने इतिहास रचते हुए 13 हजार अंकों को पार कर गया। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में जबरदस्त देखने को मिली और 44,400 अंकों को पार करते हुए नई उंचाई कायम की। वास्तव में ऑक्सफॉर्ड की वैक्सीन की खबरों के बाद ग्लोबल बाजारों में तेजी देखने को मिली। वहीं यूएस के नए वित्त मंत्री की सूचनाओं ने भी बाजारों को सपोर्ट किया। जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिला। सभी इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। प्राइवेट बैंकों और मारुति के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल में तेजी आने के कारण ऑयल कंपनियों के शेयरों में रैली देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर

शिखर पर शेयर बाजार
आज शेयर बाजार शिखर पर दिखाई दे रहा है। खासकर निफ्टी 50 में नई उंचाई देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 99.30 अंकों की तेजी के साथ 13025.75 अंकों पर कारोबार कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब निफ्टी ने 13 हजार अंकों के स्तर को पार किया है। वहीं दूसरी ओर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 332.68 अंकों की तेजी के साथ 44409.83 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 134.02 और बीएसई मिड-कैप 90.05 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 148.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- यहां मिलता है मात्र एक रुपए में सोना, जानिए कितने लोग उठा चुके हैं लाभ, आपके पास भी है मौका

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स में बहार देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 447.06 और 394.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई ऑटो 193.83, कैपिटल गुड्स 145.88, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 102.76, बीएसई हेल्थकेयर 102.42, बीएसई आईटी 106.55, बीएसई एफएमसीजी 71.59, बीएसई मेटल 48.50, तेल और गैस 48.45, बीएसई पीएसयू 39.80 और टेक 59.57 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आलू हुआ सस्ता, प्याज के दाम भी होंगे कम, जानिए कब?

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड के शेयरों में 3.24 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। मारुति सुजुकी इंडिया 2.28 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.67 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.54 फीसदी और ओएनजीसी 1.44 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि गिरावट वाले शेयरों में बजाज ऑटो 0.63 फीसदी, इंफोसिस 0.20 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 0.14 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 0.11 फीसदी और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में 0.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो