
Gold Rate Today: 170 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी भी फिसली
नई दिल्ली। बाजार में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण पांच दिन ही कारोबार हुआ। सोमवार की गिरावट को छोडकऱ अन्य चार दिन बाजार में तेजी रही। सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 325 रुपये चमककर 38,995 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना की चढकऱ शुक्रवार को 38,825 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपये पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर भी 50 रुपये की बढ़त में सप्ताहांत पर 45,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही , हालांकि चांदी वायदा 160 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 43,665 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव से होते हुये अंतत: क्रमश: 91 हजार और 92 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।
कारोबारियों का कहना है कि आने वाले समय में त्योहारी मौसम से पहले थोक बाजार में मांग बढ़ सकती है। इससे सोने में और तेजी रह सकती है। इस सप्ताह यह 39 हजार रुपये प्रति दस ग्राम को पार सकता है और यदि विदेशों में तेजी का रुख बरकरार रहा तो आने वाले समय में सोना 40 हजारी भी हो सकता है।
लंदन और न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 14.08 डॉलर बढकऱ 1,527.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.30 डॉलर चढकऱ शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 1,536.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से तनाव और गहराने की आशंका बनी है।
साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व जेरोम पॉवेल ने यह संकेत दिया है कि आगे भी नीतिगत दरों में कटौती जारी रह सकती है। इन दोनों कारकों से विदेशों में सोना चढ़ा है तथा आने वाले सप्ताह में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो घरेलू बाजार में दाम और बढ़ सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी बीते सप्ताह 0.29 डॉलर चढकऱ 17.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
Updated on:
25 Aug 2019 02:58 pm
Published on:
25 Aug 2019 02:56 pm

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
