
Gold Rate Today 17th August 2020, Gold and Silver Price in India
नई दिल्ली। बीते सप्ताह की गिरावट से उबरते हुए सोना और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price Today ) में तेजी देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में सोने और चांदी ( Gold And Silver Price ) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाद में दोनों की धातुओं में रिकवरी देखने को मिली। तीन घंटे के कारोबार के बाद सोने के दाम ( Gold Rate Today ) में 189 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही हैं। वहीं चांदी के दाम ( Silver Price ) में 1800 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस के मामलों ( coronavirus cases ) में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। रशियन वैक्सीन का भी तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। उसके बाद ही डब्लयूएचओ की ओर से कोई फैसला लिया जाएगा। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है।
वायदा बाजार में सोने के दाम बढ़े
पहले बात सोने की करें तो उसमें तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे के कारोबार के आधार पर वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना 189 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 52416 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 52416 रुपए प्रति दस ग्राम की उंचाई तक पहुंचा था। वैसे आज सोने की शुरुआत ठंडी हुई थी। बीते कारोबारी सत्र के 52227 रुपए के मुकाबले आज वायदा बाजार में सोना 52151 रुपए प्रति प्रति दस ग्राम पर खुला था। जो 52113 रुपए प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर चला गया था। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह वायदा बाजार में सोना 6.50 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल चुकी है।
चांदी की कीमतों में तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम की बात करें तो उसमें 1800 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे के आधार पर वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 1818 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 68989 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी ने 69236 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को भी छुआ। जबकि आज चांदी की शुरुआत काफी हल्की रही थी। बीते कारोबारी सत्र यानी 67171 रुपए प्रति किलोग्राम के मुकाबले आज चांदी 67106 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी, जो शुरुआती सत्र में 67030 रुपए प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर गई थी।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
अमरीकी बाजार यानी कॉमेक्स में 7.50 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1957.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजारों में सोना 1,35 यूरो की तेजी के साथ 1644 यूरो के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा लंदन के बाजारों में सोना 1488 पाउंड के साथ सपाट स्तर पर है। वहीं बात चांदी की करें तो कॉमेक्स पर 3.17 फीसदी की तेजी के साथ 27 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि यूरोपीय और लंदन के बाजार में चांदी 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है।
Updated on:
17 Aug 2020 12:41 pm
Published on:
17 Aug 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
