scriptSilver में निवेश करने वालों को हुई ‘चांदी’, एक हफ्ते में दिन 7 हजार रुपए तक बढ़े दाम | Gold Rate Today 22nd July 2020, Gold and Silver Price in India | Patrika News

Silver में निवेश करने वालों को हुई ‘चांदी’, एक हफ्ते में दिन 7 हजार रुपए तक बढ़े दाम

Published: Jul 22, 2020 08:14:45 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

मंगलवार को कारोबारी सत्र में Silver Price में 6 फीसदी का इजाफा, 57 हजार रुपए पार हुए दाम
Gold Price में देखने को मिली एक फीसदी की बढ़ोतरी, 49576 रुपए का नया रिकॉर्ड किया कायम
New York के Comex Market में 21 डॉलर के पार हुआ Silve, Gold Price में देखने को मिला करीब 25 डॉलर का इजाफा

Gold And Silver Price Today

Gold Rate Today 22nd July 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी ( Gold And Silver Price in International Market ) में मंगलवार को आई तेजी से घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं के दाम में जबरदस्त उछाल आया। खासतौर से चांदी का भाव ( Silver Price ) घरेलू वायदा बाजार में 2013 के बाद पहली बार 57,000 रुपए प्रति किलो के पार चला गया। वहीं, सोने ( Gold Price Today ) ने फिर एक नई उंचाई बनाई। एमएसीएक्स पर सोने का भाव ( Gold Rate Today ) 49576 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। चांदी के दाम में जोरदार छह फीसदी से ज्यादा की एक दिनी तेजी आई है। चांदी भारतीय वायदा बाजार में 2013 के बाद के ऊंचे स्तर पर है जबकि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर 2016 के बाद के ऊंचे स्तर पर।

सोना और चांदी में उछाल क्यों?
कमोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि डॉलर के कमजोर होने से सोने और चांदी में निवेशकों का रुझान बढ़ा है। कोरोना काल में महंगी धातुओं में निवेश के प्रति बढ़ती लोगों की दिलचस्पी से सोना और चांदी में लगातार तेजी देखी जा रही है। खासतौर से चांदी की चमक कोरोना काल में ज्यादा बढ़ी है। चांदी न सिर्फ कीमती धातु है बल्कि यह एक औद्योगिक धातु भी है और इसका उपयोग आभूषण के साथ-साथ उद्योग में भी होता है। चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटोग्राफी के अलावा कई अन्य सेक्टरों के उद्योगों में भी होता है।

वायदा बाजार में सोना और चांदी में जोरदार उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में में बीते सत्र के मुकाबले 3382 रुपए यानी 6.26 फीसदी की तेजी के साथ 57,357 रुपए प्रति किलो पर कारोबार बंद हुआ। जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव एमएसीएक्स पर 57,454 रुपए प्रति किलो तक उछला जोकि 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं बात सोने की करें तो एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 507 रुपए यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 49,534 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार बंद हुआ। जबकि सोने का भाव एमसीएक्स पर 49,576 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

विदेशी बाजारों में रिकॉर्ड उछाल
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.25 डॉलर यानी 6.19 फीसदी की तेजी के साथ 21.442 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान कॉमेक्स पर चांदी का भाव 21.628 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि 2016 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 24.15 डॉलर यानी 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 1841.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 1843.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

क्या कहते हैं जानकार
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे निपटने के लिए राहत के उपायों की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिससे निवेश के सुरक्षित साधन के तौर पर सोने और चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डॉलर में आई कमजोरी से भी महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट कमोडिटी एंड रिसर्च अनुज गुप्ता ने कहा कि चांदी की औद्योगिक मांग बढऩे की संभावनाओं से इसकी कीमतों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि ईटीएफ की खरीदारी बढऩे से भी चांदी को सपोर्ट मिला है।

यह भी सबसे बड़ी वजहें
बाजार के जानकार बताते हैं कि अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से बाजार में तरलता बढ़ाने के लिए डॉलर डालने का सिलसिला लगातार जारी है जिससे निवेशकों का रुझान हार्ड एसेट्स व निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ है जिनमें चांदी इस समय सबसे अधिक आकर्षक निवेश का साधन बन गई है। उधर, कोरोना के कारण मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए यूरोप में राहत पैकेज पर सहमति से भी कीमती धातुओं को सपोर्ट मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो