2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Price ने बनाया नया Record, जानिए आज कितनी महंगी हुई चांदी

50,459 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, 350 रुपए प्रति दस ग्राम की देखने को मिल रही है तेजी चांदी के सितंबर अनुबंध में 600 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी, 61787 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचे दाम

3 min read
Google source verification
Gold And Silver Price Today

नई दिल्ली। जहां एक ओर चांदी की कीमत ( Silver Price Rise ) थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी ओर सोना ( Gold Price Rise ) भी लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। आज भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड ( Gold Price Record Level ) कायम कर लिया हैै। वहीं दूसरी ओर चांदी भी धीमी गति से ही सही, लेकिन इजाफे के साथ कारोबर कर रही है। वायदा बाजार में जहां सोने की कीमत ( Gold Price Today ) में 350 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत ( Silver Price ) में भी 500 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

अप्रैल से अब तक सोने की कीमत ( Gold Rate Today ) में करीब 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका हैै। जबकि चांदी के दाम में 50 फीसदी से से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में और तेजी देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि सोने और चांदी की कीमत में कितनी हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-PSU Bank Employees Salary में होगा इजाफा, जानिए कितनी मोटी मिलेगी रकम

सोने और चांदी कीमत में इजाफा
भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स में मौजूदा समय में सोना और चांदी दोनों में इजाफा देखने को मिल रहा है। पहले बात सोने की कीमत की करें तो दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर सोना 370 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50448 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि कारोबारी सत्र में कीमत 50459 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचा। जो अब तक रिकॉर्ड है। वैसे आज सोना 50191 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।

यह भी पढ़ेंः-China को Rakhi Season में भारत देगा 4 हजार करोड़ रुपए का झटका, जानिए कैसे

वहीं बात चांदी की करें तो सितंबर अनुबंध कारोबार में 12 बजकर 35 मिनट पर 615 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रही थी। जबकि आज चांदी के दाम 61787 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए थे। आज चांदी के दाम 60790 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुले थे। आपको बता दें कि मंगलवार और बुधवार दो दिनों में चांदी के दाम में 15 फीसदी से ज्यदा का इजाफा देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़ेंः-गरीबों को Loan देना आसान बनएगी WhatsApp, Banks के साथ की जा रही है Planning

अप्रैल से अब तक इतन महंगा हुआ सोना और चांदी
वहीं बात अप्रैल से अब तक की बात करें को सोना और चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिल चुकी है। नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही खत्म हो चुकी है और दूसरी तिमाही की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन कीमतों में इजाफा लगातार जारी है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार से अप्रैल से अब तक चांदी की कीमत में करीब 50 फीसदी का इजाफा हो चुका है। जबकि सोने की कीमत की बात करें तो करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी हैै।

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में भी सोने की कीमतों में इजाफा जारी रहने के आसार हैं। कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से इकोनॉमी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसलिए निवेशक सोने को ही बेहतर और सेफ निवेश ऑप्शन के रूप में देख रहे हें।

यह भी पढ़ेंः-विरोध के बावजूद Air India Employees की Salary में भारी कटौती

विदेशी बाजारों में भी इजाफा जारी
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में इजाफा जारी है। कॉमेक्स में सोना 1900 डॉलर प्रति ओंस की ओर तेजी से भाग रहा है। मौजूदा समय में सोने की कीमत करीब 10 डॉलर प्रति ओंस की बढ़त के साथ 1875 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं यूरोप में भी सोने की कीमत में 3 यूरो की तेजी के साथ 1621 यूरो पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं ब्रिटेन में सोने की कीमत 5.40 पाउंड की तेजी के साथ 1475 पाउंड पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी सपाट कारोबार करती हुई दिखाई दे रही हैं। कॉमेक्स पर 22.98 डॉलर प्रति ओंस, यूरोप में 19.71 यूरो प्रति ओंस और लंदन में 17.89 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार करती दिखाई दे रही है।