29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Price Today : ट्रंप के बयान से Gold 46 हजार के पार, आज भी देखने को मिल सकती है तेजी

भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार को Gold में देखने को मिली जबरदस्त तेजी Silver Price में 1257 देखने को मिली बढ़त, 43102 रुपए तक पहुंचे दाम Trump के कहा, कोरोना वायरस के तहत चीन को सभी बातें स्पष्ट करने को कहा

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 08, 2020

Gold Rate Today

नई दिल्ली। गुरुवार को विदेशों सहित भारत में सोने के दाम ( Gold Rate Today ) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वास्तव में यह तेजी एक बार फिर से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( American President Donald Trump ) के चीन के खिलाफ बयान देने के बाद पैदा हुई टेंशन के कारण देखने को मिली। जिसकी वजह से न्यूयॉर्क में सोना एक बार फिर से 1700 डॉलर प्रति प्रति ओंस के पार चला गया। वहीं भारत वायदा बाजार में सोने के दाम ( Gold Price Today ) में 700 रुपए प्रति दस ग्राम से भी ज्यादा तेजी के साथ 46 हजार के पार चला गया। जानकारों की मानें तो शुक्रवार को भी भारतीय वायदा बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है और सोना 46500 रुपए के स्तर को पार कर सकता है। ऐसा सिर्फ विदेशी संकेतों के कारण देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि गुरुवार को सोने के दाम में किस तरह से की तेजी देखने को मिली है।

सोना 46 हजार रुपए के पार
गुरुवार को भारतीय वायदा बाजार सोना 46 हजार के पार चला गया। रात 11 बजकर 30 मिनट पर वायदा बाजार बंद होने के बाद जून अनुबंध सोना 794 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ 46165 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि गुरुवार को सोना महज 40 रुपए की बढ़त के साथ 45430 रुपए पर खुला था और दिनभर के कारोबार में 46209 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। वहीं जुलाई अनुबंध चांदी की बात की बात करें तो जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुरुवार रात बाजार बंद होने के बाद चांदी 1257 रुपए की तेजी के साथ 43102 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि गुरुवार को बाजार खुलने के बाद चांदी महज 5 रुपए की गिरावट के साथ 41840 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी और कारोबारी सत्र के दौरान 43188 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंची।

विदेशी बाजारों 1700 डॉलर के पार सोना
बात विदेशी बाजारों की करें तो ग्लोबल टेंशन और चीन अमरीका के बीच ट्रेड वॉर की आहट की वजह से न्यूयॉर्क, लंदन और यूरोप के बाजारों में सोने ने बड़ी छलांग लगाई। न्यूयॉर्क के बाजारों में सोना 1690 डॉलर से सोला 1730 डॉलर पर पर पहुंच गया है। वहीं लंदन के बाजार में सोने की कीमत 1,386.72 पाउंड प्रति ओंस पहुंच गई है। वहीं बात चांदी की करें तो कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 15.78 डॉलर पर कारोबार कर रही है। और लंदन में चांदी 12.43 पाउंड प्रति ओंस पर मौजूद है।

क्या कहते हैं जानकार
जानकारों की मानें तो अमरीकी और चीन टेंशन के कारण सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आए बयान के अनुसार उन्होंने चीन को सभी मामलों खासकर कोरोना को लेकर स्पष्ट रहने को कहा है। इससे पहले अमरीका ने चीन पर सीमा शुल्क लगाने की बात कहकर मंदी के दौर में एक और ट्रेड वॉर छेडऩे के स्पष्ट संकेत दिए थे। जानकारों के अनुसार इन्हीं ग्लोबल संकेतों के कारण शुक्रवार यानी आज भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। भारत में सोना 46,500 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर रहने का अनुमान है।

देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम

















































































शहरसोने के दाम ( रुपया प्रति दस ग्राम )
दिल्ली46,460
अहमदाबाद45,900
बंगलूरू46,080
चंडीगढ़46,300
चेन्नई46,900
हैदराबाद46,900
कोलकाता46,450
मुंबई45,700
पुणे45,700
लखनऊ46,460
सूरत45,900
नागपुर45,700
वडोदरा45,900
जयपुर46,460
भुवनेश्वर46,900
पटना45,700
नासिक45,700
मैसूर46,080