script

मार्च से पहले आएगा LIC IPO, सरकार ला सकती है दो किस्तों में

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2021 05:44:56 pm

Submitted by:

Ronak Bhaira

सरकार (Government) देश का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) दो किस्तों (Two Installments) में लाने की योजना पर विचार कर सकती है। लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी (LIC) से संबंधित आईपीओ आगामी वर्ष के मार्च माह से पहले आ सकता है।

lic.jpg

LIC IPO

नई दिल्ली। एलआईसी (LIC) भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है, जिसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है। अब सुनने में आ रहा है कि सरकार एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने जा रही है। बता दें कि सरकार के लिए एलआईसी का मुद्दा विनिवेश के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए सरकार चाहती है कि इसे इसी वित्तीय वर्ष में लाया जाए।
यह भी पढ़ें

LIC में सरकारी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू

जल्द आएगा आईपीओ

इसे भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम कहा जा रहा है, एलआईसी के आईपीओ के दौरान लगभग 1 करोड़ नए डिमैट खाते खोले जाने की जानकारी सामने आ रही है। सरकार ने फिस्कल ईयर 2021 2022 में 1.75 लाख करोड़ रुपए विनिवेश लक्ष्य बनाया था लेकिन अभी तक भारत सरकार विनिवेश से मात्र 7,645,70 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है। ऐसे में सरकार के लिए यह आईपीओ फायदे का सौदा साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ें

LIC का आईपीओ होगा जारी, केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

दो किस्तों में आएगा आईपीओ, पहली किस्त में बेची जा सकती है 5-6 प्रतिशत हिस्सेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस आईपीओ को दो किस्तों में लाने जा रही है, जिसका 10 प्रतिशत हिस्सा बेचे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार पहली किस्त में 5 से 6 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके बाद इतनी ही हिस्सेदारी को बेचने के लिए सरकार FPO (Follow-On Public Offering) ला सकती है।
यह भी पढ़ें

छोटी बचत बड़ा फायदा, 160 रुपये की बचत पर मिलेंगे 23 लाख रुपये, टैक्स छूट के साथ कई सारे फायदे

बाजार से उठाने पड़ सकते हैं डेढ़ लाख करोड़ रुपये

सरकार ने LIC का IPO लाने के लिए उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया चालू कर दिया है। इसका वेल्युएशन अर्थात मूल्यांकन 12 से 15 लाख के बीच रह सकता है। ऐसे में अगर सरकार 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचती है तो उसे बाजार से 1.5 लाख करोड़ रुपये के करीब उठाने पड़ सकते हैं। एलआईसी ने पॉलिसीधारकों के लिए आईपीओ अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कंपनी ने पात्र पॉलिसीधारकों का डेटा बेस बनाना प्रारम्भ भी कर दिया है, कंपनी के पास 29 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीधारक हैं।
यह भी पढ़ें

एलआईसी के इस प्लान में एकमुश्त करें निवेश, आजीवन मिलेगा एक लाख रुपये सालाना

हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि सरकार एलआईसी आईपीओ की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली है। बता दें कि यह आईपीओ दिसंबर तिमाही के अंत तक या अगले साल मार्च तिमाही में आ सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो