
नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल ( GST Council Meeting ) की 36वीं बैठक आज यानी 27 जुलाई को शुरू हो चुकी है। आज की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रही हैं। इस बैठक में जीएसटी परिषद की तरफ से कई अहम फैसले लिए जाने हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह जीएसटी परिषद की दूसरी बैठक है, लेकिन मोदी सरकार ( Modi Govt ) के आम बजट के बाद यह पहली बैठक होगी। इस बैठक में ई-वाहनों पर लगने वाले टैक्स में राहत मिल सकती है। निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा करते हुए बताया था कि सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने पर जोर देगी। आपको बता दें कि वैसे यह मीटिंग 25 जुलाई को होनी थी जो शाम को टल गई थी।
ई-वाहनों पर कम हो सकता है टैक्स
वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 36वीं मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। जानकारों को उम्मीद है कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की जा सकती है। मौजूदा समय में, पेट्रोल व डीजल कारों और हाइब्रिड व्हीकल्स पर जीएसटी दर 28 फीसदी है।
यह भी पढ़ेंः- ट्रेड वॉर के अंत के लिए चीन-अमरीका के बीच फिर से होगी व्यापार वार्ता
https://www.patrika.com/economy-news/trade-negotiation-between-china-usa-to-end-trade-war-4894255/
इन पर भी हो सकती है चर्चा
परिषद की पिछली बैठक में कुछ मामलों को मंत्रियों की समितियों को सौंपे गये थे जिन पर इस बैठक में निर्णय लिये जाने की संभावना है। इसके साथ ही फिटमेंट समिति को भी कुछ मामले सौपे गये थे और उन पर 36वीं बैठक में विचार किये जाने की संभावना है।
लॉटरी पर फैसला
इस बैठक में लॉटरी पर लगने वाले जीएसटी को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके पहले बैठक में काउंसिल ने इस संबंध में अटॉर्नी जनरल से सलाह मांगा था। मौजदूा समय में लॉटरी पर स्टेट-जीएसटी 12 फीसदी और स्टेट अथॅाराइज्ड जीएसटी के तौर पर 28 फीसदी टैक्स देय है।
21 जून को हुई थी बैठक
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद परिषद की पहली बैठक 21 जून को हुई थी। यह जीएसटी काउंसिल की 35वीं बैठक थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीएसटी परिषद की बैठक में पहली बार भाग लिया था। इसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा की गई थी लेकिन 5 जुलाई को बजट पेश होने के कारण कोई घोषणा नहीं की गई।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
27 Jul 2019 12:26 pm
Published on:
27 Jul 2019 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
