एचडीएफसी बैंक ने 22 हजार करोड़ तो एसबीआई बैंक ने हर रोज कमाए 20 हजार करोड़, कुछ ऐसा रहा लास्ट वीक
- देश की टॉप टेन कंपनियों के मार्केट कैप में देखने को मिला 5.13 लाख करोड़ रुपए का इजाफा
- बीते सप्ताह शेयर बाजार में देखने को मिली थी करीब 10 फीसदी की तेजी, एसबीआई टॉप गेनर

नई दिल्ली। बीता सप्ताह शेयर बाजार में देश की टॉप बैंकों के नाम रहा। बैड बैंक की घोषणा और तिमाही नतीजों के आने के बाद देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक और देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। जहां एचडीएफसी बैंक को रोजाना 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो रहा था। वहीं एसबीआई को रोज करीब 20 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक को भी मोटी कमाई हुई।
यह भी पढ़ेंः- आर्थिक संकट में डीएमआरसीः लॉकडाउन में हर मिनट में हुआ करीब 58 हजार रुपए का नुकसान, जानिए कैसे
टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
बीते सप्ताह शेयर बाजार में बजट के असर से जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस दौरान बाजार की टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में 5,13,532.5 करोड़ रुपए इजाफा हुआ। बीते सप्ताह बैंकों के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। अगर बात बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो 4,445.86 अंक यानी 9.60 फीसदी की तेजी आई थी। शुक्रवार को कुछ समय के लिए तो सेंसेक्स 51,000 अंक के स्तर को भी पार कर गया था।
यह भी पढ़ेंः- जेफ बेजोस के बाद अब एलन मस्क देंगे मुकेश अंबानी को टक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला
टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
- एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 1,13,516.92 करोड़ रुपए बढ़कर 8,79,735.51 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
- एसबीआई का मार्केट कैप 99,063.86 करोड़ रुपए बढ़कर 3,50,781.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- एचडीएफसी की बाजार हैसियत 61,836.61 करोड़ रुपए बढ़कर 4,89,877.33 करोड़ रुपए पर आई।
- आईसीआईसीआई बैंक की 53,606.61 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,24,379.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 53,395.91 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी कर 3,92,741.04 करोड़ रुपए पर आया।
- आरआईएल का मार्केट कैप 51,254.37 करोड़ रुपए बढ़कर 12,19,708.39 करोड़ रुपए रहा।
- बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 48,375.71 करोड़ रुपए का इजाफा होकर 3,33,758.06 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
- टीसीएस का मार्केट कैप 16,942.01 करोड़ रुपए बढ़कर 11,85,021.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- इंफोसिस का मार्केट कैप 13,907.56 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,41,947.58 करोड़ रुपए पर आ गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 1,632.94 करोड़ रुपए बढ़कर 5,33,431.50 करोड़ रुपए पर आ गया।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Market News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi