
पेट्रोलियम कम्पनियों का तेल निकाल रहा चुनाव, पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा क्रूड ऑयल
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आज ही पेट्रोल के दाम 80 रुपए के पार जा चुके हैं। इसके बाद भी आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। एचडीएफसी देश के लोगों को सालभर तक फ्री पेट्रोल मुहैया करा रहा है। वो भी 50 लीटर। आपको शायद इस बात पर विश्वास ना हो। लेकिन एचडीएफसी और आईओसीएल ने मिलकर एक ऐसा क्रेडिट कार्ड निकाला है जिससे आप एक साल तक 50 लीटर पेट्रोल फ्री ले सकते हैं। वहीं दूसरे जरूरी सामान खरीद सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इस नए क्रेडिट के बारे में...
यहां के लोगों मिलेगा फायदा
वास्तव में आईओसीएल और एचडीएफसी बैंक ने यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ नॉन मेट्रो शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बनाया है। जिसके जरिए इंडियन ऑयल के 27 हजार आउटलेट्स पर फ्यूल प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं वहीं अगर आप कार्ड के थ्रू आप दूसरे सामान खरीदते हैं तो आपको उसमें भी फ्यूल प्वाइंट मिलेंगे। इन पॉइंट्स के माध्यम से ग्राहक हर साल 50 लीटर पेट्रोल हासिल कर सकता है।
खर्च किए रुपयों का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट बनेगा
एचडीएफसी और आईओसीएल के इस ऑफर के अनुसार आप कार्ड के थ्रू जितने रुपए खर्च करेंगे। उसका 5 फीसदी फ्यूल प्लाइंट में कंवर्ट हो जाएगा। अगर आप 1000 रुपए खर्च करते हैं तो 50 फ्यूल प्वाइंट हो जाएंगे। इंडियन ऑयल के आउटलेट पर पहले 6 महीनों में आपको हर महाने अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट्स मिल सकते हैं। 6 महीने के बाद आप अधिकतम 150 फ्यूल पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। वहीं हर बार 150 रुपए खर्च करने पर आपको 1 फ्यूल पॉइंट मिलेगा। वहीं आप एक साल में 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड रिन्यू कराने में कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Published on:
27 Sept 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
