29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price Today: सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी 72 हजार के नीचे आई

अगर आप सोने में निवेश करना चाहते है, तो वर्तमान समय आपके अनुकूल है। सोने का भाव कई दिनों बाद एक बार फिर 60 हजार के नीचे आ गए है।

2 min read
Google source verification
Gold Silver Price Today: सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी 72 हजार के नीचे आई

Gold Silver Price Today: सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी 72 हजार के नीचे आई

अगर आप सोने में निवेश करना चाहते है, तो वर्तमान समय आपके अनुकूल है। सोने का भाव कई दिनों बाद एक बार फिर 60 हजार के नीचे आ गए है। डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में उछाल आने से ऐसा हुआ है। यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दर बढ़ने के संकेत देने के बाद डॉलर में उछाल आया है। घरेलू स्तर पर भी सोने का वायदा भाव कमजोर बोला जा रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.98 फीसदी या 581 रुपए की गिरावट के साथ 58,717 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी तरफ, चांदी के दाम भी जोरदार गिरावट के साथ 74,000 रुपए किलोग्राम के नीचे आ गए है। चांदी के वायदा भाव 1.5 फीसदी से ज्यादा गिर गए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का अपना कोल ब्लॉक, फिर भी महंगे दामों में कोयला खरीदने को मजबूर

चांदी में भारी गिरावट

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद यानी जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार चांदी के आभूषणों के निर्यात में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। अप्रेल-मई के दौरान चांदी के गहनों का निर्यात 68.54 फीसदी कम होकर करीब 1173.25 करोड़ रुपए पर आ गया है। साल भर पहले इनका निर्यात 485.42 मिलियन डॉलर यानी 3729 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें : सस्ता होने वाला है खाने का तेल, आयात शूल्क में हुई कटौती...लोगों को मिलेगा फायदा

सोने के आभूषणों में तेजी

दूसरी तरफ, सोने के आभूषणों के निर्यात में तेजी दर्ज की जा रही है। इनका कुल निर्यात मई में 7.29 फीसदी बढ़कर 5705.32 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। यह एक साल पहले 5317.71 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें : नया नहीं, पुराना सोना बेचने के लिए आ रहे है लोग... बदल रहा बाजार का मिजाज

सस्ते में सोना खरीदने का मौका

अगर सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका लेकर आया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सस्ता सोना खरीदा जा सकता हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 के पहले सीरीज के तहत 19 से 23 जून के बीच सस्ता सोना खरीदा जा सकता है। वहीं, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज सितंबर में जारी की जाएगी।