2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार के 5 सबसे बड़े दुश्मन, कभी सरकार तो कभी वायरस ने किया बंटाधार

बीते 11 सालों में 5 बार देखने को मिल चुकी है शेयर बाजार में गिरावट 2008 में अमरीकी मंदी की वजह से देखने को मिली थी बड़ी गिरावट 2015 में शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी

3 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 28, 2020

Historical Declines in indian share market in a day

Historical Declines in indian share market in a day

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में कोरोना वायरस के कहर की वजह से शेयर बाजार के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऐसा नहीं है कि शेयर बाजार में पहले ऐसी गिरावट देखने को नहीं मिली है। 2008 में अमरीकी आर्थिक मंदी के दौर में तीन बड़ी गिरावटें देखने को मिली थी। जबकि इसी महीने की पहली तारीख को जब बजट 2020 का ऐलान हुआ था तब भी बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी। कहना का मतलब ये है कि भारतीय बाजारों के गिरने की वजह सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि बजट और अमरीकी आर्थिक मंदी भी रही हैं। आज हम आपको भारतीय शेयर बाजार की ऐसी ही पांच बड़ी गिरावटों के बारे में बताने जा रहे हैं जब निवेशकों को बड़ा झटका लगा।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना वायरस के मचाया कोहराम, दशक की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

जब क्रूड ऑयल की वजह से दर्ज हुई थी इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट
बात 24 अगस्त, 2015 की है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के बाजार धराशाई हो गए। शंघाई के शेयर बाजार में उस दिन 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार ने 1,624 अंकों का ऐतिहासिक गोता लगाया था। उस दिन बीएसई के मार्केट कैप को 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कोहराम, टाटा और अंबानी को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

जब पहली बार अमरीकी मंदी की वजह से डूबा था शेयर बाजार
जी हां, 2008 के उस दौर को कोई भी अर्थव्यवस्था नहीं भुला सकती है। उस दौरान शेयर बाजारों ने जमकर गोता लगाया था। पहली बार इसका असर भारतीय बाजारों पर 21 जनवरी 2008 को देखने को मिला। मंदी के दौर में विदेशी बाजारों में गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाजार में 1,408 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। कारोबार के दौरान उस दौर में सेंसेक्स 16,963 अंकों पर आ गया था। बाजार बंद होने के दौरान थोड़ी रिकवरी हुई थी और 17,605 अंकों पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः-1 अप्रैल से 7 गुना बढ़ सकता आपका मोबाइल बिल, Vodafone-Idea ने की मांग

10 महीने के बाद फिर लगा था बाजार को बड़ा झटका
जनवरी 2008 के बाद 24 अक्टूबर 2008 में भी अमरीकी मंदी की वजह से बाजार को बड़ा झटका लगा था। सिर्फ 10 महीने में ही सेंसेक्स 21 हजार से 8000 अंकों के लेवल पर आ गया था। सेंसेक्स उस दिन 1,070 अंकों तक लुढ़का था। सेंसेक्स में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि उस दिन निफ्टी में 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-इस सरकारी कंपनी ने काेरोना को दिखाया ठेंगा, कमाए लिए 400 करोड़ रुपए

जब निर्मला के बजट ने बिगाड़ा था बाजार का मूड
बात इसी साल की ही नहीं बल्कि इसी महीने की पहली तारीख की है। जब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020 पेश किया था। उस दिन बाजार का मूड ऐसा बिगड़ा बाजार में चौथी ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली। बजट में निवेशकों के लिए कुछ खास ना होने के कारण बाजार से रुपया निकालना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से उस दिन सेंसेक्स 988 अंकों तक गिर गया।

यह भी पढ़ेंः-ट्रेड डील से ज्यादा इस गैजेट की हो रही चर्चा, PM मोदी क्यों करते हैं इसका इस्तेमाल

बाजार की पांचवीं सबसे बड़ी ऐतिहासिक गिरावट
फिर वहीं अमरीकी मंदी का दौर 17 मार्च 2008। उस दिन शेयर बाजार में 950 अंकों की गिरावट के साथ पांचवीं ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली। बाजार दो महीनों में ही 21 हजार से 15 हजार के स्तर पर आ गया था। खास बात तो ये है कि 3 मार्च 2008 को बाजार में 900 अंकों की गिरावट के दो हफ्तों के बाद ही 950 अंकों की गिरावट देखने को मिली।