scriptआंकड़ों में समझें Petrol और Diesel का खेल, कैसे हो जाता है Base Price से तीन गुना महंगा | How the game of petrol-diesel become 3 times expensive than base price | Patrika News

आंकड़ों में समझें Petrol और Diesel का खेल, कैसे हो जाता है Base Price से तीन गुना महंगा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2020 02:49:30 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली में Petrol Base Price है करीब 25 रुपए, टैक्स लगकर हो जाता है 80 रुपए
Petrol Diesel Price में जोड़ा जाता है Freight से लेकर VAT और Dealer Commission

How the game of petrol-diesel become 3 times expensive than base price

How the game of petrol-diesel become 3 times expensive than base price

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ( Petrol Price in Delhi ) बीते एक महीने से 80.43 रुपए लीटर पर बिक रहा है, जबकि इसका बेस प्राइस ( Petrol Base Price ) 25 रुपए लीटर से भी कम है। डीजल कोरोना काल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल से ही महंगा हो गया था, लेकिन अब डीजल की कीमत ( Diesel Price in Delhi ) घटकर 73.56 रुपए लीटर हो गया है। दिल्ली सरकार द्वारा डीजल पर वैट ( Vat on Diesel Price ) में कटौती करने के बाद शुक्रवार को डीजल की कीमत 81.94 रुपए लीटर से घटकर 73.56 रुपए लीटर हो गया और तब से इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है। हालांकि डीजल का भी बेस प्राइस ( Diesel Base Price ) 28.02 रुपए लीटर है। अब सवाल ये है कि आखिर 25 रुपए का पेट्रोल और 28 रुपए का डीजल के दाम में तीन से भी ज्यादा का इजाफा कैसे हो जाता है। आइए आपको भी बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः- RBI MPC और Economic Data से तय होगी Share Market की चाल

कई तरह के लगते हैं टैक्स
वास्तव में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इनके बेस प्राइस पर मालभाड़ा और डीलर कमीशन तीनों के योग से भी ज्यादा इन पर टैक्स लगता है, जिसके कारण ये महंगे भाव पर मिल रहे हैं। यह है अलग-अलग राज्यों का अलग-अलग होता है। आईओसीएल की वेबसाइट पर दिल्ली का बिल्डअप प्राइस दिया गया है। यानी पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत का खेल समझने के लिए हमं दिल्ली के बिल्डअप प्राइस को ही आधार बनाना होगा।

यह भी पढ़ेंः- Microsoft के हाथों 3.75 लाख करोड़ रुपए में बिक सकता है TikTok

कैसे तीन गुना से भी ज्यादा महंगा होता है पेट्रोल
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर एक अगस्त को अपडेट किए गए पेट्रोल के बिल्डअप प्राइस के अनुसार
– पेट्रोल का बेस प्राइस 24.85 रुपए प्रति लीटर है।
– जिस पर 36 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद दाम 25.21 रुपए प्रति लीटर होकर पेट्रोल पंप डीलर को उपलब्ध होता है।
– इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपए लीटर लगाया जाता है।
– अब इसमें डीलर का औसत कमीशन 3.68 रुपए भी जोड़ा जाता है।
– अब इसमें वैट 18.56 रुपए लीटर लगाया जाता है।
– जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का सेलिंग प्राइस 80.43 रुपए लीटर हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः- Festive Season में देखने को मिल सकता है Indian Smartphone Market में बूम

28 रुपए के डीजल कैसे होती है तेजी
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर एक अगस्त को अपडेट किए गए डीजल के बिल्डअप प्राइस के अनुसार
– डीजल का बेस प्राइस 28.02 रुपए प्रति लीटर है।
– जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा भी इसमें जोड़ा जाता है।
– 28.35 रुपए लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है।
– 31.83 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है।
– डीलर का औसत कमीशन 2.58 रुपए लीटर भी जोड़ा जाता है।
– वैट 10.80 रुपए लीटर लगने के बाद डीजल के दाम 73.56 रुपए हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः- देश के 24 राज्यों में मिलेगी सस्ते अनाज की सुविधा, जानिए किन राज्यों के जुड़े नाम

पेट्रोल और डीजल पर भारी टैक्स
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपए प्रति लीटर में 51.54 रुपए प्रति लीटर टैक्स है जबकि डीजल के दाम 73.56 रुपए लीटर में 42.63 रुपए प्रति लीटर टैक्स है। बता दें कि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार लगाती है जो हर राज्य में लागू होती है, जबकि वैट राज्य सरकार लगाती है जो विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है।

यह भी पढ़ेंः- June के मुकाबले कम हुई July में सरकार की कमाई, जानें कितना हुआ GST Collection

पेट्रोल और डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत रविवार को क्रमश: 73.56 रुपए, 77.06 रुपए, 80.11 रुपए और 78.86 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम क्रमश: 80.43 रुपए, 82.05 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो