26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ा Foreign investors का विश्वास, जून में 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा Foreign Investment

- जून में विदेश Foreign Investors ने Share Market में लगाए 26 हजार करोड़ रुपए- मार्च, अप्रैल और मई के दौरान Foreign Investers की ओर से कई गई थी निकासी- आखिरी बार मार्च 2019 में देखने को मिला Foreign Investers का बड़ा Investment

2 min read
Google source verification
Foreign Investors

Increased Foreign investment reached 15-month high in June 2020

नई दिल्ली। भले ही विदेशी एजेंसियों की ओर से इंडियन इकोनॉमी ( Indian Economy ) की ग्रेडिंग को कम किया हो, लेकिन विदेशी निवेशकों का विश्वास काफी बढ़ा है। शेयर बाजार ( Share Market ) में विदेशी निवेशकों के निवेश ( Foreign Investers Investment ) के देखें तो 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह आंकड़े तब आए हैं, जब विदेशी निवेशक बाजार से लगातार तीन महीनों से अपना रुपया निकाल रहे थे। मार्च में विदेशी निवेशकों की ओर एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बाजार से निकाल लिया था।

Coronavirus के दबाव में थम सकती है Share Market की तेजी

26 हजार करोड़ रुपए बाजार में आए
कोविड-19 महामारी के डर से लगातार तीन महीने की बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में एक बार फिर लिवाली की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एफपीआई ने पिछले महीने घरेलू पूंजी बाजार में 344.09 करोड़ डॉलर यानी 26,009.43 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। निवेशकों ने बाजार से जितना पैसा निकाला है उसे बाजार में उनके द्वारा लगाये गए पैसे में से घटाकर शुद्ध लिवाली निकाली जाती है। आलोच्य महीने में उन्होंने 288.96 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे जबकि 20.43 करोड़ डॉलर के डेट बेचे।

April और May के महीने में Gold Import में आई भारी कमी, जानिए सरकार के आंकड़े

फरवरी के बाद एक बार फिर से विदेशी निवेशकों का बढ़ा विश्वास
फरवरी के बाद पहली बार एफपीआई ने बाजार में पैसा लगाया है। मार्च में उन्होंने 1,592.38 करोड़ डॉलर की शुद्ध बिकवाली की थी। अप्रैल में उन्होंने 196.12 करोड़ डॉलर और मई में 97.25 करोड़ डॉलर निकाले थे। इस कैलेंडर वर्ष के पहले छह महीने में एफपीआई शुद्ध रूप से बाजार से 1,399.91 करोड़ डॉलर की निकासी कर चुके हैं।

अगर आप भी Bank Account से निकालते हैं 20 लाख रुपए से ज्यादा, जान लीजिए क्या कहता है SBI का नियम