1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरबीआई के आधार दर बढ़ाने से शेयर मार्केट में दिखा असर, सेंसेक्स आैर निफ्टी गिरावट के साथ हुए बंद

0.27 फीसदी गिरावट के साथ के साथ सेंसेक्स 36227.14 अंकों पर बंद हाे गया। 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 10930.45 अंकों पर बंद हुआ।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 28, 2018

Share market

Share Market Today: अच्छी बढ़त के बाद बाजार ने गंवार्इ बढ़त, निफ्टी 11400 के नीचे फिसला

नर्इ दिल्ली। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (एनबीएफसी-एमएफआई) के लिए आधार दर में 0.10 फीसदी के फैसले के बाद से शेयर मार्केट में बड़ा असर देखने को मिला है। ऋण महंगे होने की संभावना की संभावना को देखते हुए सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई स्मॉल कैप, बीएसई मिड-कैप आैर सीएनएक्स मिडकैप में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह की चाल देखने को मिली है।

लाल निशा पर बंद हुआ शेयर बाजार
शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के आज शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ है। जहां सेंसेक्स में 97.03 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं निफ्टी में 47.10 लुढ़ककर बंद हो गया है। आंकड़ों के अनुसार 0.27 फीसदी गिरावट के साथ के साथ सेंसेक्स 36227.14 अंकों पर बंद हाे गया। 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 10930.45 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज सुबह सेंसेक्स आैर निफ्टी का शुरूआती कारोबार अच्छा रहा था।

केंद्रीय बैंक के इस फैसले का पड़ा असर
केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को अक्टूबर-दिसम्बर तिमाही के लिए एनबीएफसी-एमएफआई की आधार दर 9.02 फीसदी तय की है। जून-सितम्बर की तिमाही में आधार दर 8.92 फीसदी थी। आरबीआई हर तिमाही के आखिरी कार्यदिवस पर अगली तिमाही के लिए एनबीएफसी-एमएफआई के लिए आधार दर तय करता है। यह देश के पांच सबसे बड़े बैंकों की चालू तिमाही की ब्याज दर का औसत होता है।

इन शेयर्स पर पड़ा बड़ा असर
इस फैसले के बाद से बीएसई स्मॉल कैप, बीएसई मिड-कैप आैर सीएनएक्स मिडकैप में भारी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें तो बीएसई स्मॉल कैप 509.07 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर बीएसई मिड-कैप 241.97 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंक एक्स में 8.58 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं बैंक निफ्टी 77.65 अंकों के इजाफे के साथ बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स 469.64, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 436.86, हेल्थकेयर 210.86 आैर मेटल 700.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।