scriptशेयर बाजार की हुंकार से निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा | Investors gain about 4 lakh crore rs due to the hunk of stock market | Patrika News

शेयर बाजार की हुंकार से निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा

Published: Apr 17, 2020 10:10:23 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 1000 अंकों की तेजी के साथ 31629.63 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 292.60 अंकों की तेजी के साथ 9285.40 अंकों पर कर रहा है कारोबार
आईटी, ऑटो, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में देखने को मिल रही है तेजी

share market rose

Investors gain about 4 lakh crore rs due to the hunk of stock market

नई दिल्ली। आरबीआई गनर्वर की प्रेंस कांफ्रेंस से पहले शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं आईटी और बैंकिंग सेक्टर में भी बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा अमरीकी और एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। वास्तव में कोरोना से जुड़ी दवा के मिलने के संकेतों की वजह से अमरीकी बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ओपेक ने भी प्रोडक्शन कट को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसकी वजह से दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। इन्हीं कारणों की वजह से सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स की ओर से भी अच्छा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह शेयर बाजार के निवेशकों को 4लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

शेयर बाजार ने भरी हुंकार
शेयर बाजार ने आज जबरदस्त हुंकार भरी है। काफी दिनों के बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1027.02 अंकों की बढ़त के साथ 31629.63 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एकसचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 292.60 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से सूचकांक 9285.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 268.72 और बीएसई मिड-कैप 306.34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 394.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

चौतरफा तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 957.00 और बैंक निफ्टी 855.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई आईटी 490.23 अंकों की बढ़त है और बीएसई ऑटो 347.37 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 259.57, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 341.17, बीएसई टेक 218.75, तेल और गैस 166.77, बीएसई हेल्थकेयर 148.01, बीएसई मेटल 145.34 और बीएसई एफएमसीजी 71.01 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टीसीएस के शेयरों में तेजी
टीसीएस के तिमाही नतीजों के मिलेजुले परिणाम आने की वजह से कंपनी के शेयरों में 7.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 5.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 5.53 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 5.26 फीसदी और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 5.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल 0.44 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.30 फीसदी और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 0.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा
आज शेयर बाजार के निवेशकों को बाजार खुलते ही करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। गुरुवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तब बीएसई का मार्केट कैप 1,20,67,231.70 करोड़ रुपए था। जो बाजार खुलते ही 1,24,08,648.87 करोड़ रुपए हो गया। दोनों के अंतर को देखें तो करीब 4 लाख करोड़ रुपए हो रहा है। यही निवेशकों का लाभ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो