
ITC hiked cigarette prices after budget announcement
नई दिल्ली। बजट 2020 में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बाद देश की बड़ी कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने सिगरेट के दाम में इजाफा करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने सभी तरह की रेंज की सिगरेट में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। आईटीसी कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार सिगरेट कीमतों में जरूरी बदलाव किए गए हैं। वहीं प्रवक्ता की ओर से दामों की सूची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों की मानें तो गॉडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी कंपनियां भी कीमतों में इजाफा करने वाली हैं। आपको बता दें आईटीसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी सिगरेट निर्माता कंपनी है। देश में हर चार में से तीन सिगरेट आईटीसी की होती हैं।
इतने बढ़ाए सिगरेट के दाम
- प्रीमियम सेगमेंट की सिगरेट में 10 फीसदी दाम बढ़ाए है।
- 69 मिलीमीटर की लंबाई वाले रेगुलर सिगरेट की कीमत में 14 से 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- 64 मिलीमीटर से कम लंबाई वाले सिगरेट के दामों में 12 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- प्रीमियम ब्रांड की कीमत 200 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए प्रति पैक (20 सिगरेट) कर दी है।
- रेगुलर साइज कैटेगरी में 10 सिगरेट वाले नेवी कट के पैक की कीमत 69 रुपए से बढ़कर 80 रुपए हुई है।
- फ्लेक्स फिल्टर की कीमत 70 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए हुई है।
- 64 मिलीमीटर से कम लंबाई वाले गोल्ड फ्लेक सुपर स्टार की कीमत 49 रुपए से बढ़ाकर 59 रुपए की गई है।
- फ्लेक्स स्पेशल फिल्टर और वेव कूल मिंट की कीमत 50 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए हो गई है।
- ड्यूक स्पेशल फिल्टर की कीमत 40 से बढ़कर 45 रुपए हुई है।
बजट में हुआ था फैसला
आपको बता दें कि बजट 2020 में सिगरेट पर लगने वाली नेशनल कैलामिटी कॉन्टिजेंट ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान हुआ था। सिगरेट पर अब 212 फीसदी से 388 फीसदी के बीच एनसीसीडी लगाया जाएगा। खास बात ये है कि यह ड्यूटी सिगरेट के साइज के हिसाब से लगाई जाएगी। वहीं बजट में ऐलान के बाद कई जानकारों ने सिगरेट पर लगने वाले टैक्स पर 10 फीसदी के टैक्स का अनुमान लगाया था।
Updated on:
12 Feb 2020 05:47 pm
Published on:
12 Feb 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
