13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट में ऐलान के बाद आईटीसी ने बढ़ाए सिगरेट के दाम

कंपनी ने सिगरेट की कीमतों में 10 से 20 फीसदी तक का किया इजाफा बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बाद कंपनी ने लिया है यह बड़ा फैसला रेगुलर सिगरेट के दाम में करीब 14 से 16 फीसदी का किया गया है इजाफा

2 min read
Google source verification
cigarettes price hiked

ITC hiked cigarette prices after budget announcement

नई दिल्ली। बजट 2020 में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के बाद देश की बड़ी कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने सिगरेट के दाम में इजाफा करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने सभी तरह की रेंज की सिगरेट में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। आईटीसी कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार सिगरेट कीमतों में जरूरी बदलाव किए गए हैं। वहीं प्रवक्ता की ओर से दामों की सूची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों की मानें तो गॉडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी कंपनियां भी कीमतों में इजाफा करने वाली हैं। आपको बता दें आईटीसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी सिगरेट निर्माता कंपनी है। देश में हर चार में से तीन सिगरेट आईटीसी की होती हैं।

यह भी पढ़ेंः-90 रुपए की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर पर आया सोना, चांदी 740 रुपए टूटी

इतने बढ़ाए सिगरेट के दाम
- प्रीमियम सेगमेंट की सिगरेट में 10 फीसदी दाम बढ़ाए है।
- 69 मिलीमीटर की लंबाई वाले रेगुलर सिगरेट की कीमत में 14 से 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- 64 मिलीमीटर से कम लंबाई वाले सिगरेट के दामों में 12 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- प्रीमियम ब्रांड की कीमत 200 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए प्रति पैक (20 सिगरेट) कर दी है।
- रेगुलर साइज कैटेगरी में 10 सिगरेट वाले नेवी कट के पैक की कीमत 69 रुपए से बढ़कर 80 रुपए हुई है।
- फ्लेक्स फिल्टर की कीमत 70 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए हुई है।
- 64 मिलीमीटर से कम लंबाई वाले गोल्ड फ्लेक सुपर स्टार की कीमत 49 रुपए से बढ़ाकर 59 रुपए की गई है।
- फ्लेक्स स्पेशल फिल्टर और वेव कूल मिंट की कीमत 50 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए हो गई है।
- ड्यूक स्पेशल फिल्टर की कीमत 40 से बढ़कर 45 रुपए हुई है।

यह भी पढ़ेंः-महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, निफ्टी में 93 अंकों की बढ़त

बजट में हुआ था फैसला
आपको बता दें कि बजट 2020 में सिगरेट पर लगने वाली नेशनल कैलामिटी कॉन्टिजेंट ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान हुआ था। सिगरेट पर अब 212 फीसदी से 388 फीसदी के बीच एनसीसीडी लगाया जाएगा। खास बात ये है कि यह ड्यूटी सिगरेट के साइज के हिसाब से लगाई जाएगी। वहीं बजट में ऐलान के बाद कई जानकारों ने सिगरेट पर लगने वाले टैक्स पर 10 फीसदी के टैक्स का अनुमान लगाया था।