23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

99 फीसदी आबादी तक पहुंचेगा जियो, सैमसंग से मिलाया हाथ

जियो ने दावा किया है कि दिवाली तक जियो भारत के 99 फीसदी लोगों तक पहुंच बना लेगा। इसके लिए कंपनी दिग्गज मोबाइल निर्माता सैमसंग के साथ हाथ मिलाया है।

2 min read
Google source verification
Reliance Jio

नई दिल्ली। अपने लॉन्च के बाद से ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की खटिया खड़ी करने वाला रिलायंस जियो एक बार फिर उन्हे कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। आने वाली दिवाली तक जियो एक बार फिर अपने ग्राहकों को खुशखबरी देेने वाला है। जियो ने दावा किया है कि दिवाली तक जियो भारत के 99 फीसदी लोगों तक पहुंच बना लेगा। इसके लिए कंपनी दिग्गज मोबाइल निर्माता सैमसंग के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, जियो सैमसंग के साथ मिलकर जल्द ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेवांए शुरू करने जा रही है। इस सेवा के लागू होने के बाद से जियो ग्राहकों को पहले से और अधिक फायदे मिलेेंगे।


दिवाली तक 99 फीसदी ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य

रिलायंस जियो के अध्यक्ष ने जियो के आगामी रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि, ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क देने के लिए हम प्रतिमाह 8 से 10,000 टावर लगा रहे है। इसके लिए हम पूरी तैयारी कर चुके है। कोशिश है कि आगामी सितंबर या अक्टूबर तक हम 99 फीसदी तक अपनी पहुंच बना सके। पिछले साल कंपनी ने मात्र 170 दिन में लगभग 10 करोड़ उपभोक्ताओं को जोडऩे में कामयाब रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया की ये एक बड़ी सफलता है।

क्या है इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्किंग

जियो अपने इस टार्गेट को इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्किंग के जरिए हासिल करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने कोरियाई मोबाइल हैंडसेट कंपनी सैमसंग के साथ हाथ मिलाया है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स एक ऐसी नेटवर्किंग सुविधा है, जिसके जरिए आप अपने प्रयोग के सभी गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं। सिर्फ एक ही डिवाइस से आप बाकी सभी गैजेट्स और डिवाइस को कमांड कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए जियो को सैमसंग मदद करेगा।


16 करोड़ है रिलायंस जियो यूजर्स

फिलहाल देश भर में रिलायंस जियो के 16 करोड़ उपभोक्ता है। आपको बता दें कि अपने लॉन्च के बाद से ही कंपनी ग्राहकों को बेहतर ओर मुफ्त सेवाओं के दम पर ये आंकड़ा छुआ है। दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी जियो को टक्कर देने की कोशिश कर रही है। इसी को देखते हुए जियो ने और अक्रामक रुख अपनाते हुए देश के 99 फीसदी आबादी तक पहुंचने का टार्गेट सेट किया है।