2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PC Jeweller: इस शख्स के डूबे 7,000 करोड़ रुपए, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

PC Jeweller : जानिए कैसे एक अफवाह ने कंपनी के 11,000 करोड़ और इनके मालिक के 7,000 करोड़ रुपए डूबा दिए

2 min read
Google source verification
balram garg

नई दिल्ली। कहते हैं कि अफवाह के कारण कई बार लोगों की जिंदगी में बदलाव आ जाता है। हालांकि बदलाव सकारत्मक होगा या नाकारात्मक ये अफवाह पर निर्भर करता है। कुछ ऐसा ही हुआ है देश की नामी कंपनी पीसी ज्वेलर्स के मालिक बलराम गर्ग के साथ । इनकी कंपनी पीसी ज्वेलर्स के बारे में बाजार में अफवाह उड़ी कि कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। बस देखते ही देखते इस कंपनी के शेयर्स एक झटके में 60 फीसदी तक टूट गए। जिससे कंपनी और मालिक दोनों को काफी नुकसान हुआ। इस अफवाह की वजह से जहां कंपनी के मलिक बलराम गर्ग की दौलत 7000 करोड़ रुपए कम हुई, वही पीसी ज्वैलर्स का मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपए घट गया। बाजार में अफरा तफरी इतनी बढ़ गई कि उसके बाद पीसी जवेलर्स के मालिक को सामने आकर इसका खंडन करना पड़ा। तब जाकर कंपनी के शेयर की गिरावट रुकी।

ऐसे बिगडे हालात

फाइनेंशियल सर्विस फर्म वक्रांगी ने 25 जनवरी 2018 को ओपेन मार्केट से 561.71 रुपए की दर से 20 लाख स्टॉक खरीदे थे। जिसकी कीमत करीब 112.3 करोड़ रु होती है। इस अफवाह से कारोबार के दौरान पीसी ज्वैलर के शेयरों में बिकवाली बढ़ी गई और स्टॉक 60 फीसदी तक टूटकर 195.10 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

मालिक को देनी पड़ी सफाई

कंपनी की गिरती हालत को देखते हुए पीसी ज्वेलर्स के एमडी बलराम गर्ग ने मीडिया में सफाई दी कि किसी भी प्रमोटर ने हिस्सेदारी की बिक्री नहीं की है और कंपनी में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है। गर्ग की इस सफाई के बाद कंपनी के स्टॉक संभला। गर्ग ने कहा कि हमने अपना एक रुपए का भी शेयर नहीं बेचा है।

क्या करती है पीसी ज्वेलर्स

पीसी ज्लेवर्स देश की अग्रणी ज्वेलरी कंपनी है जिसका नाम केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। बॉम्बे स्ट़ॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 393 .85 रुपए है जो खबर लिखे जाने तक 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में है।