scriptपेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, प्रमुख शहरों में ये रहे भाव | Know the petrol Diesel prices on Sunday | Patrika News

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, प्रमुख शहरों में ये रहे भाव

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2020 01:05:13 pm

Submitted by:

manish ranjan

पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली और मुंबई में 22 पैसे घट गया है।

petrol.jpg

Petrol Diesel Price

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली और मुंबई में 22 पैसे जबकि कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गया है। बीते चार दिनों में पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75 पैसे, 73 पैसे, 74 पैसे और 79 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है जबकि डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 81 पैसे, 82 पैसे, 86 पैसे और 87 पैसे प्रति लीटर घट गई है।
प्रमुख शहरों के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.23 रुपये, 74.92 रुपये, 77.89 रुपये और 75.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
ये है कारण

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.23 रुपये, 67.59 रुपये, 68.36 रुपये और 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के चलते भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई काफी राहत मिली है और आने वाले दिनों में दोनों वाहन ईंधनों के दाम और घट सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो