
Market investors beware, your money may sink in March-April
नई दिल्ली। बैंकिंग शेयरों में आई गिरावट के कारण सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जगरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स के कल मुकाबले 1100 अंकों तक नीचे गिर गया। वहीं निफ्टी 50 में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। मार्केट के इस ब्लड बाथ में निवेशकों के 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बह गए। आपको बता दें कि बीते चार दिनों से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बीते सप्ताह की गिराावट को बाजार ने रिकवर कर लिया था, लेकिन आज की गिरावट ने एक बार फिर से सबकुछ धो दिया।
शेयर बाजार हुआ धराशाई
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बाजार ने आपको थोड़ा रिकवर जरूर किया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 689.31 अंकों की गिरावट के साथ 50350 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स करीब 1100 अंकों की गिरावट के साथ 49950.75 अंकों पर आ गया था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 मौजूदा समय में 192.50 अंकों की गिरावट के साथ 14904.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 14777 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैै। बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा टूटा हुआ है। बैंक एक्सचेंज 1141.22 और बैंक निफ्टी 1005.10 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि बीएसई ऑटो 210.65 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 239.46, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 216.17, बीएसई आईटी 211.15, तेल और गैस 74.93, बीएसई पीएसयू 55.79, टेक 82.06, बीएसई एफएमसीजी 11.99 और बीएसई हेल्थकेयर 27.99 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो इंडसइंड बैंक 3.69 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.05 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.81 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.43 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कोल इंडिया 2.63 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 1.16 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 0.99 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.86 फीसदी और नेस्ले इंडिया 0.82 फीसदी की तेजी है।
Published on:
26 Feb 2021 09:57 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
