scriptसरकार के लिए राहत के संकेत, मूडीज ने अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 13.7 फीसदी रहने का लगाया अनुमान | Moody's estimated India growth rate to be 13.7 Pc in next fiscal year | Patrika News

सरकार के लिए राहत के संकेत, मूडीज ने अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 13.7 फीसदी रहने का लगाया अनुमान

Published: Feb 26, 2021 08:27:09 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

मूडीज के अनुसार इकोनॉमी के पटरी पर लौटने और वायरस से निपटने के लिए प्रभावी वैक्सीन के आने से आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं।

नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने और इस जान लेवा वायरस की वैक्सीन आने से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 13.7 फीसदी तक पहुंच सकती है। उसने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुई इकोनॉमी के पटरी पर लौटने और वायरस से निपटने के लिए प्रभावी वैक्सीन के आने से आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर आरबीआई गवर्नर का बड़ बयान, जानिए आज कितनी हुई कीमत

13 फीसदी से ज्यादा तेज होगी इकोनॉमी
मूडीज ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के विकास का अपना अनुमान संशोधित किया है। उसके अनुसार अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 13.7 फीसदी की दर से बढ़ेगी। इसके पहले मूडीज का अनुमान था कि 2021-22 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 10.8 फीसदी रहेगी।

मूडीज ने अपने अनुमान में क्यों किया संशोधन
बाजार में लौटते भरोसे और कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के चलते मूडीज ने अपना अनुमान संशोधित किया है। उसने चालू वित्त वर्ष के अपने अनुमान को भी संशोधित किया है। अब भारतीय अर्थव्यवस्था में सात फीसदी की गिरावट आने की उम्मीद जताई गई है, जबकि पहले इसके 10.6 फीसदी रहने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ेंः- आखिर पीएम मोदी ने क्यों की थी पेट्रोल और डीजल पर आत्म निर्भर बनने की बात, यहां समझें पूरा गणित

बाजार में बढ़ा है भरोसा
मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस एसोशिएट मैनेजिंग डायरेक्टर (सोवरेन रिस्क) जीन फैंग ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के सामान्य होने और बेस इफेक्ट्स के चलते अनुमान संशोधित किए गए हैं। मूडीज और इंडेपेंडेंट क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (इकरा) द्वारा इंडिया क्रेडिट आउटलुक 2021 पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में फैंग ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने और बाजार में बढ़ते भरोसे के चलते आर्थिक गतिविधियां सामान्य हो रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो