
अंतरिम बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार, 423 अंकों की बढ़त के खुला सेंसेक्स
नर्इ दिल्ली। अंतरिम बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार में रौनक दिखार्इ दे रही है। वहीं दूसरी आेर आर्इसीआर्इसीआर्इ के शानदार तिमाही नतीजों के बाद बैंकिंग सेक्टर में अच्छी बढ़त का असर भी शेयर बाजार में साफ दिखार्इ दे रहा है। मौजूदा समय में सेंसेक्स जहां 200 अंकों से अधिक अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखार्इ दे रहा है। वहीं निफ्टी भी 45 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स 422.90 अंकों की बढ़त के साथ 36014.15 अंकों पर खुला था। वहीं दूसरी आेर निफ्टी 215.50 अंकों की गिरावट के साथ 10436.30 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।
शेयर बाजार की शानदार शुरूआत
आज शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.91 अंकों की बढ़त के साथ 35798.16 अंकों की बढ़त पर काम कर रहा है। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 44.90 अंकों की बढ़त के साथ 10696.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 57.54 आैर बीएसई मिड-कैप 39.25 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखार्इ दे रहे हैं।
बैंकिंग सेक्टर में दिखा उछाल
आर्इसीआर्इसीआर्इ के शानदार तिमाही नतीजों का असर बैंकिंग सेक्टर में साफ देखने को मिल रहा है। बैंक एक्स 226.80 अंक आैर बैंक निफ्टी 128.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कैपिटल गुड्स में 131.51 आैर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 111.83 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। आर्इटी आैर मेटल सेक्टर में भी बढ़त देखने को मिल रही है। जहां आर्इटी 130.11 आैर मेटल में 136.71 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
फायदे आैर नुकसान वाले शेयर्स
आर्इसीआर्इसीआर्इ के शानदार नतीजों के आने के बाद बैंक के शेयर्स में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। टाटा स्टील 1.90, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.90, एनटीपीसी 1.26 आैर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में 1.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बात नुकसान वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस में 0.66, कोटक महिन्द्रा बैंक 0.30, हीरो मोहीरो मोटोकॉर्पहीरो मोटोकॉर्पहीरो मोटोकॉर्प 0.26, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 0.17 आैर एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में 0.15 फीसदी की अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।
Published on:
31 Jan 2019 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
