19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI Governor’s Speech से पहले बाजार में तेजी, Sensex में करीब 150 अंकों का उछाल

सेंसेक्स 145.95 अंकों की तेजी के साथ 48399.46 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 56.30 अंकों की तेजी के साथ 14,552.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 05, 2021

Boom in oil gas companies, market share rise, Nifty cross 15,000 mark

Boom in oil gas companies, market share rise, Nifty cross 15,000 mark

नई दिल्ली। आज सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर स्पीच देने वाले हैं, जिसमें कोविड की दूसरी लगर, लॉकडाउन और राहतों के बारे में ऐलान हो सकता है। उससे पहले शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। आज सेंसेक्स में 150 अंकों की तंजी देखने को मिल रही हैै। वैसे प्री ओपनिंग सेशन में यह तेजी 300 से ज्यादा अंकों की देखने को मिल रही थी। जबकि निफ्टी 50 14550 अंकों पर अपने आपको होल्ड किए हुए हैं। आपको बता दें कि आरबीआई से लोन मोराटोरियम की डिमांड की जा रही है। वहीं लिक्विडिटी पर भी बढ़ाने पर जोर आरबीआई पहले से ही दे रहा है। जबकि इंफ्लेशन की चिंता पहले ही सरकार को सता रही है।

यह भी पढ़ेंः-RBI Governor Shaktikanta Das करेंगे देश को संबोधित, कई तरह की राहतों का हो सकता है ऐलान

बाजार में तेजी माहौल
आज शेयर बाजार में तेजी का माहौन बना हुआ है। कुछ ही देर में आरबीआई गवर्नर की स्पीच भी शुष् होने वाली है। जिससे पहले बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.95 अंकों की तेजी के साथ 48399.46 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 56.30 अंकों की तेजी के साथ 14,552.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 154.01, बीएसई मिड-कैप 138.67 और सीएनएक्स मिडकैप 164.70 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना टेस्ट को लेकर नई गाइडलाइन जारी, जानिए आईसीएमआर क्या जारी किए निर्देश

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बैंकिंग, मेटल और ऑयल सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 278.26 और बैंक निफ्टी 249.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा हैै। बीएसई मेटल 217.10 और तेल और गैस 253.87 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 292.98, कैपिटल गुड्स 134.17, बीएसई आईटी 119.99, बीएसई पीएसयू 94.94, बीएसई एफएमसीजी 49.68, बीएसई ऑटो 29.58, बीएसई हेल्थकेयर 36.83 और टेक 55.96 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : चुनाव परिणाम आते ही महंगाई शुरू, लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यूपीएल 2.96 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 2.72 फीसदी, ओएनजीसी 2.33 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.90 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर में 1.71 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.57 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 0.35 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.21 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 0.13 फीसदी और नेस्ले इंडिया का शेयर 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।