scriptमोडर्ना की वैक्सीन रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार 44 हजार के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड उंचाई पर | Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high | Patrika News

मोडर्ना की वैक्सीन रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार 44 हजार के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड उंचाई पर

Published: Nov 17, 2020 10:05:37 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 44,161.16 के रिकॉर्ड अंकों पर पहुंचा
निफ्टी 50 में भी देखने को मिली शानदार बढ़त, 12934 अंकों के साथ रिकॉर्ड स्तर को किया पार

Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high

Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही रिपोर्ट ग्लोबल मार्केट के साथ स्थानीय शेयर बाजार को भी खूब भा रही है। जिसकी वजह से बाजार नए रिकॉर्ड को छू रहा है। मंगलवार को खुले बाजार में भी ऐसा ही देखने को मिला। मोडर्ना की वैक्सीन रिपोर्ट के बाद सेंसेक्स 44 अंकों को पार कर गया। वहीं निफ्टी 50 12900 से ज्यादा अंकों को पार करते नया रिकॉर्ड कायम किया। उम्मीद की जा रही है कि निफ्टी भी 13000 अंकों को पार कर लेगी। वैक्सीन को लेकर कहा गया है कि वो कोरोना से निपटने में 95 फीसदी तक कारगर है। जिसके बाद सोमवार को ग्लोबल मार्केट में उछाल देखने को मिला था। सोने के दाम कम हो गए थे और क्रूड ऑयल की कीमत में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला था।

मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.88 अंकों की तेजी के साथ 43869.86 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 64.35 अंकों की तेजी के साथ 12844.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि आज सेंसेक्स की शुरुआत 44,095.85 अंकों के साथ हुई थी और सत्र में 44,161.16 अंकों पर पहुंचा जो कि एक रिकॉर्ड है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो