script

मुकेश अंबानी की और बढ़ेंगी मुश्किलें, रिलायंस की बादशाहत तोडऩे को तैयार टीसीएस

Published: Jan 10, 2021 02:45:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

रिलायंस से करीब करीब 50 हजार करोड़ कम रह गई हैं टाटा कंसलटेंसी सर्विस का मार्केट
बीते सप्ताह देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.37 लाख करोड़ का इजाफा

Mukesh Amban RIL suffered a major setback, loss of Rs 3 lakh crore

Mukesh Amban RIL suffered a major setback, loss of Rs 3 lakh crore

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए वर्ष 2020 के आखिरी के कुछ महीनों का बुरा दौर नए साल के पहले महीने में भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले मुकेश अंबानी के सिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिना। उसके बाद दुनिया के दस अमीरों की सूची से बाहर हो गए। अब खतरा रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मंडराने लगा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार गिरावट आने से उसका मार्केट कैप काफी कम हो गया है। जल्द ही रिलायंस को टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज पीछे छोड़ सकती है। आपको बता दें कि बीते सप्ताह देश की 10 टॉप कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 1,37,396.66 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- चीन के मुकाबले 56 गुना कम है भारत के पास विदेशी दौलत

जल्द टीसीएस बन सकती है सबसे मूल्यवान कंपनी
शेयर बाजार में टाटा कंसलटेंसी सर्विस कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन सकती है। इसका कारण है टीसीएस के शेयरों में लगातार इजाफा जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट में एक सप्ताह में 72,102.07 करोड़ रुपए इजाफा हुआ है और कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,70,875.36 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। खास बात तो ये है कि देश की मौजूदा मूल्यवान कंपनी रिलायंस के मार्केट कैप से टीसीएस का मार्केट कैप महज 50 हजार करोड़ रुपए पीछे हैं। बीते सप्ताह रिलायंस के मार्केट में 34,296.37 करोड़ रुपए कम हो गया है और मार्केट कैप 12,25,445.59 करोड़ रुपए रह गया है।

यह भी पढ़ेंः- जनवरी के पहले सप्ताह में सोना और चांदी हुए धड़ाम, जानिए कितना हुआ सस्ता

कंपनियों के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी
– इंफोसिस का मार्केट कैप 21,894.28 करोड़ रुपए बढ़कर 5,58,772.73 करोड़ रुपए पहुंच गया।
– एचडीएफसी 15,076.62 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 4,77,663.03 करोड़ रुपए पर आ गया है।
– भारती एयरटेल का एमकैप 13,720.73 करोड़ रुपए बढ़कर 2,94,736.49 करोड़ रुपए पर आ गया।
– आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 10,054.48 करोड़ रुपए बढ़कर 3,74,253.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– एचडीएफसी बैंक का एमकैप 3,855.36 करोड़ रुपए बढ़कर 7,88,613.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः- राजधानी दिल्ली में 825 दिन की रिकॉर्ड उंचाई पर पेट्रोल की कीमत, जानिए कितने चुकाने पड़ेंगे दाम

इन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट
– रिलायंस के मार्केट के अलावा बजाज फाइनेंस का 12,024.63 करोड़ रुपए कम होकर 3,06,156.55 करोड़ रुपए रहा।
– कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 4661.65 करोड़ रुपए घटकर 3,90,253.33 करोड़ रुपए पर आ गया।

ट्रेंडिंग वीडियो