27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड और किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर में दमाटर के दाम दोगुना बढ़े, जानिए दूसरी सब्जियों के दाम

बढ़ती सर्दी और किसान आंदोलन के कारण दिल्ली एनसीआर में सप्लाई चेन हो रही है प्रभावित दो दिनों में 25 रुपए की प्याज 40 रुपए और 20 रुपए का टमाटर 40 रुपए प्रति किलो हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
Onions, tomatoes, other vegetables retail price increased in Delhi-NCR

Onions, tomatoes, other vegetables retail price increased in Delhi-NCR

नई दिल्ली। सर्दी बढऩे और किसान आंदोलन के चलते आवक प्रभावित होने से दिल्ली-एनसीआर में प्याज और टमाटर समेत अन्य हरी शाक-सब्जियों के दाम में बीते दो दिनों में डेढ़ गुना तक इजाफा हो गया है। हालांकि आलू के दाम में गिरावट ही आई है। प्याज का खुदरा दाम रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 40 रुपये किलो रहा, जबकि दो दिन पहले भाव घटकर 25 रुपये प्रति किलो तक आ गया था। टमाटर का भाव दोगुना तक बढ़ गया है। टमाटर का खुदरा दाम रविवार को 40 रुपये प्रति किलो था।

टमाटर के दाम हुए दोगुने
मॉडल टाउन स्थित खुदरा सब्जी विक्रेता अशोक महतो ने बताया कि एक कैरट टमाटर जहां दो दिन पहले 300 रुपए का था वहां आज 600 रुपए का भाव था। उन्होंने कहा कि ठंड बढऩे और किसान आंदोलन के कारण आवक प्रभावित होने से प्याज और टमाटर के साथ-साथ कई दूसरी सब्जियों और फलों के दाम में बीते दो दिनों में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ेंः-तीन हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज के दाम

दिल्ल एनसीआर में सब्जियों के खुदरा भाव









































सब्जियांकीमत ( रुपए प्रति किलो में )
गाजर30
बैंगन30
करेला80
खीरा40
लौकी30
टमाटर40
फूल गोभी20
आलू20

आलू और फूल गोभी की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आलू और फूलगोभी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि अन्य सब्जियों और कुछ फलों के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेब का भाव 120 रुपए किलो और नारंगी 40 से 60 रुपए प्रति किलो बिका।