
हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने गंवार्इ बंपर बढ़त, निफ्टी सपाट
नर्इ दिल्ली। महीने के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स में 300 से ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर निफ्टी 10050 अंकों के कारोबार दिखार्इ दिया। लेेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स ने अपनी बढ़त को गंवा दिया। वहीं निफ्टी में सपाट स्तर पर आ गया। अांकड़ों के अनुसार सेंसेक्स ने बाजार खुलने के बाद अपनी बढ़त को 250 अंकों से ज्यादा गंवाया। वहीं निफ्टी ने भी 30 अंक गंवाए। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में सेंसेक्स आैर निफ्टी किस तरह की चाल देखने को मिल रही है।
हरे निशान पर सेंसेक्स
मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 21.35 अंकों की बढ़त है। जिससे सेंसेक्स 33370.66 अंकों के कारोबारी स्तर पर है। वहीं निफ्टी सपाट स्तर के कारोबार पर है। निफ्टी 3.90 की बढ़त के साथ 10033.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो निफ्टी आैर सेंसेक्स में तेजी दिखार्इ देगी।
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। जहां बैंक एक्सचेंज में 378.15 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। वहीं बैंक निफ्टी में 226.95 की अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 166.96, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 169.56 आैर आॅटो सेक्टर में 97.37 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। बीएसर्इ मिडकैप अौर बीएसर्इ स्माॅलकैप खरीदारी दिखार्इ दे रही है। जहां स्मालकैप 65.68 अंकों की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप 69.73 अंकों की बढ़त साथ कारोबार कर रहा है।
Updated on:
29 Oct 2018 11:26 am
Published on:
29 Oct 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
