29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 करोड़ के नुकसान के बाद कैशबैक सेल में पेटीएम हुआ मालामाल

कंपनी के अनुसार मेरो कैशबैक सेल से 10 शहरों मे 75 से ज्यादा दुकानदारों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री की है।

2 min read
Google source verification
PayTm

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने पेटीएम मॉल के नए ऑफर मेरा कैशबैक सेल से करोड़ो की कमाई कर रही है। इसके साथ ही इससे जुड़े दुकानदारो को भी फायदा हो रहा है। कंपनी के अनुसार मेरो कैशबैक सेल से 10 शहरों मे 75 से ज्यादा दुकानदारों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की बिक्री की है। इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद किया है कि इस फेस्टिव सीजन में उसके सेल में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इस सेल के लिए कंपनी ने कई स्तर पर कदम उठाऐ है। कंपनी ने अपने टेक्नोलॉजी में पहले से काफी सुधार किया है और इसी वजह से उसे प्रतिदिन सैकड़ो ऑर्डर लेने मे आसानी हुई है। दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, जैसे महानगरों में पेटीएम ने खूब बिक्रि की है।


छोटे दुकानदारों को भी करेंगे सक्षम

पेटीएम के एक अधिकारी ने बताया कि, हम अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ काम करके और अपने संपूर्ण व्यापार का विकास करने की ओर सहयोग करके गर्व महसूस कर रहे हैं। हम छोटे दुकानदारों को भी ऑनलाइन बेचने में सक्षम करेंगे जिससे की देश के सभी दुकानदारों को इसका फायदा मिले। उन्होने आगे कहा कि, हम से जुड़े दुक ानदार दिन की बजए घंटो मे डिलीवरी करने मे सक्षम है। इसके साथ ही हमारे क्यूआर कोड को प्रयोग भी काफी सफल रहा है। पेटीएम मॉल के मेरा कैशबैक ऑफर के तहत स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, एपैरल व होम ऐप्लाइंसेज जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और कैशबैका का ऑफर दिया था। पेटीएम मॉल ने ये भी वादा किया कि आगे भी हम अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देते रहेंगे।

शुरूआत में हुआ था 13.63 करोड़ का घाटा

लेकिन पेटीएम की ओर से दर्ज कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की दी गई सूचना के मुताबिक, पेटीएम ई-कॉमर्स को अगस्त 2016 से मार्च 2017 के बीच 13.63 करोड़ रुपए का घाटा भी झेलना पड़ा है। कंपनी ने दी गई जानकारी में बताया है कि इस अवधि में कंपनी को कुल आय 7.34 करोड़ रुपए रहा है। आपको बता दें कि पेटीएम ई-कॉमर्स की शुरूआत अगस्त 2016 में ही हुआ था। गौरतलब है कि पेमेंट बैंक के चलते आरबीआई के दिश निर्देश अनुसार पेटीएम ई-कॉमर्सवन 97 कम्युनिकेशन से अलग हो गई थी। इसी साल कंपनी ने अपने पेमेंट बैंक की भी शुरूआत की है जिसके बाद कंपनी को ई-वालेट कारोबार बैंक का ही हिस्सा है।