scriptबड़ी खबरः छठे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में नर्इ दरें | Petrol diesel price slashed for 6 consecutive days | Patrika News

बड़ी खबरः छठे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में नर्इ दरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2018 09:14:58 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

तेल कंपनियों ने आज छठे दिन पेट्रोल के दाम में 15 पैसे आैर डीजल के दाम में भी 15 पैसे तक की कटौती की है।

Petrol-Diesel

बड़ी खबरः छठे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या आज आपके शहर में नर्इ दरें

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार छठे दिन कटौती की गर्इ हैं। तेल कंपनियों ने आज छठे दिन पेट्रोल के दाम में 15 पैसे आैर डीजल के दाम में भी 15 पैसे तक की कटौती की है। पिछले 6 दिन में पेट्रोल के दाम कुल 47 पैसे आैर डीजल के दाम में कुल 35 की कमी आर्इ है। हालांकि कर्नाटक चुनाव के के बाद जब तेल के दाम बढ़ाए गए थे तब लगातार 17 दिनों में पेट्रोल के दाम में 3.80 रुपए प्रति लीटर अौर डीजल के दाम में कुल 3.38 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गर्इ थी।


अाज पेट्रोल के भाव

इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन की वेबसाइट पर दी गर्इ जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 15 पैसे घटकर 77.96 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अन्य तीन महानगरों की बात करें तो आज कोलकाता में पेट्रोल 80.60 रुपए प्रति लीटर, मुंबर्इ में 85.77 रुपए आैर चेन्नर्इ में 80.94 रुपए प्रति लीटर है।

शहरपिछले दिन का भाव (रुपए/लीटर)अाज का भाव (रुपए/लीटर)अंतर
दिल्ली78.1177.9615 पैसे
कोलकाता80.7580.6015 पैसे
मुंबर्इ85.9285.7715 पैसे
चेन्नर्इ81.0980.9415 पैसे
 

क्या हैं आज डीजल के नए दाम

दिल्ली में आज डीजल की कीमतों में 15 पैसे तक की कटौती की गर्इ है। ज्ञात हो कि पिछले दिन डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया था। कोलकाता में आज डीजल 71.52 रुपए प्रति लीटर, मुंबर्इ में 73.43 रुपए प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में 72.82 रुपए प्रति लीटर हो गया हैं।
शहरपिछले दिन का भाव (रुपए/लीटर)अाज का भाव (रुपए/लीटर)अंतर
दिल्ली69.1168.9714 पैसे
कोलकाता71.6671.5214 पैसे
मुंबर्इ73.5873.4315 पैसे
चेन्नर्इ72.9772.8215 पैसे

कच्चे तेल के भाव में नरमीं

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी देखने काे मिल रही है। ब्रेंट क्रूड अाॅयल 77 डाॅलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं WTI क्रुड आॅयल भी 66 डाॅलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो