25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल-डीजल ने आज जयपुर के लाेगों को दिया सबसे बड़ा झटका, जानिए आपके शहर में क्या है नर्इ दरें

चेन्नर्इ में आज डीजल के दाम में हल्की बढ़ोतरी की गर्इ है वही जयपुर में पेट्रोल व डीजल दोनों के दाम में इजाफा देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
Petrol Diesel

पेट्रोल-डीजल ने आज जयपुर के लाेगों को दिया सबसे बड़ा झटका, जानिए आपके शहर में क्या है नर्इ दरें

नर्इ दिल्ली। देश की तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल कंपनियों के दाम को लेकर आम जनता को एक बड़ी राहत है। इन तेल कंपनियों ने बीते पांच दिनों से हो रहे तेल के दाम में हुर्इ बढ़ोतरी पर अाज ब्रेक लगा दिया है। लगातार पांच दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोर्इ बढ़ोतरी नहीं की गर्इ है। हालांकि चेन्नर्इ में आज डीजल के दाम में हल्की बढ़ोतरी की गर्इ है वही जयपुर में पेट्रोल व डीजल दोनों के दाम में इजाफा देखने को मिला।


जयपुर में बढ़े पेट्रोल के दाम
आज पेट्रोल की कीमतों में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। जिसके बाद अाज देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल बीते दिन की दर यानी 77.06 रुपए प्रति लीटर की दर पर बरकरार है। मुंबर्इ मेें भी आज भी लोगों को एक लीटर पेट्राेल के लिए जनता को 84.50 रुपए खर्च करने होंगे। चेन्नर्इ की बात करें तो यहां भी एक लीटर पेट्रोल का दाम 80.06 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं कोलकाता में मंगलावर की तरह ही आज भी पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। हालांकि जयपुर में आज पेट्रोल की कीमतों में अाज 34 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।


क्या है अाज डीजल के दाम
आज देश के चार बड़े माहनगरों में डीजल की कीमतों की बात करें तो चेन्नर्इ को छोड़कर किसी आैर महानगर में डीजल के दाम में कोर्इ बढ़ोतरी नहीं हुर्इ है। हालांकि इन चार माहनगरों के अलावा जयपुर में डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में पिछले दिन की तरह ही आज भी एक लीटर डीजल का दाम 68.50 रुपए है। कोलकाता में भी डीजल के दाम में कार्इ भी बढ़ोतरी नहीं होने के बाद आज भी यहां डीजल का भाव 71.31 रुपए प्रति लीटर है। मुंबर्इ में भी डीजल का भाव दिन की तरह आज भी 72.72 रुपए प्रति लीटर की दर पर है। चेन्नर्इ की बात करें तो आज यहां डीजल के दाम में 6 पैसे की मामूली बढ़त देखी जा रही है। हालांकि जयपुर में आज डीजल के दाम में 31 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके बाद आज जयपुर में आज एक लीटर डीजल का दाम 73.30 हो गया है।


क्रुड आॅयल 75 डाॅलर के करीब
कच्चे तेल की कीमतों की बता करें तो र्इरान पर अमरीकी प्रतिबंध के बाद ब्रेंट क्रुड आॅयल में हल्की बढ़त दर्ज की गर्इ है। अब र्इरान पर अमरीका का पहला प्रतिबंध लागू हो गया है। इसके बाद अब ब्रेंट क्रुड आॅयल का भाव 74.7 डाॅलर प्रति बैरल हो गया है। अापको बात दें की 4 नवंबर से र्इरान पर क्रुड आॅयल इंपोर्ट को लेकर प्रतिबंध लगना है।