scriptPetrol Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन स्थिर रहा पेट्रोल का भाव, जानिए आज कितनी चुकानी होगी कीमत | Petrol Diesel Price Today Delhi Mumbai Kolkata Chenna 13th August 2019 | Patrika News

Petrol Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन स्थिर रहा पेट्रोल का भाव, जानिए आज कितनी चुकानी होगी कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2019 07:49:21 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

पेट्रोल की दरों में लगातार दूसरे दिन स्थिरता।
डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं।
ब्रेंट क्रुड के भाव में गिरावट।

petrol

नई दिल्ली। आज (13 अगस्त 2019) तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल की कीमतों को स्थिर रखा गया है। वहीं, डीजल की कीमतों की बात करें तो बीते दिन इसमें कटौती देखने को मिली थी। गत 7 अगस्त से लेकर अब तक डीजल की दरों में 51 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें – RIL 42nd AGM: सऊदी अरामको के साथ रिलायंस की 75 अरब डाॅलर का कारोबार, सबसे बड़ी FDI डील

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की दरों में कोई बदलाव नहीं

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में स्थिरता के बाद घरेलू तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों को स्थिर रखा है। इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दिन की तरह ही आज भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.99 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता के लोगों को आज भी एक लीटर पेट्रोल के लिए कुल 74.69 रुपये देने होंगे। आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 77.65 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई की बात करें तो यहां भी आज पेट्रोल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 74.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़ें – खुशखबरी! 1-2 नहीं बल्कि 11 बैंकों ने घटाया ब्याज दर, जानिए क्या है नया रेट

लगातार पांच दिनों की कटौती के बाद नहीं बदला डीजल का भाव

बीते 6 में से 5 दिनों में डीजल की कीमतों में लगातार कटौती देखने को मिली है। हालांकि, मंगलवार को यह सिलसिला थम गया। तेल कंपनियों ने मंगलवार को डीजल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके बाद आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 65.43 रुपये पर ही स्थिर है। कोलकाता में आज डीजल का भाव 67.81 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई व चेन्नई में भी आज डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। इन दोनों शहरों में आज डीजल का भाव क्रमश: 68.60 रुपये प्रति लीटर और 69.13 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें – रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी ने किये कई बड़े ऐलान, एक क्लिक में जानिये सभी प्रमुख बातें

ब्रेंट क्रुड की कीमत में गिरावट

गौरतलब है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह स्थिरता अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दरों में कुछ खास बदलाव नहीं होने की वजह से है। फिलहाल, कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो बीते दिन कारोबार के बाद ब्रेंट क्रुड का भाव 0.16 डॉलर प्रति बैरल लुढ़ककर 58.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो