
बड़ी खबरः तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती, जानिए आपके शहर में क्या है नया दाम
नर्इ दिल्ली।पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम से अब आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आज लगातार तीसरे दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है। हालांकि ये कटौती बेहद मामूली है लेकिन पिछले कुछ दिनों से तेल की कीमतों में आर्इ तेजी से आम जनता को थोड़ी राहत तो मिली है। इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती की गर्इ है। वहीं डीजल के दाम में भी दिल्लवासियों को राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली में डीजल के दाम में भी 5 पैसे की कटौती की गर्इ है। इसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का नया दाम 78.29 रुपए प्रतिलीटर आैर डीजल का नया दाम 69.20 रुपए प्रतिलीटर हो गया है। बता दें कि लगातार 16 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद आज तीसरे दिन कटौती की गर्इ हैं।
क्या है देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम
लगातार तीसरे दिन कटौती के बाद आज लोगों को एक बड़ी राहत मिली है। महानगरों की बात करें तो आज कोलकाता के लोगों को एक लीटर डीजल के लिए 71.75 रुपए चुकाने होंगे। वहीं मुंबर्इ में 73.67 रुपए आैर चेन्नर्इ में 73.06 रुपए प्रतिलीटर चुकाने हाेंगे। पेट्रोल की कीमतों में इन शहरों के लोगों को हल्की राहत मिली है। कोलकाता में अाज आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 80.92 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं मुंबर्इ में आज पेट्रोल का दाम 86.10 रुपए प्रतिलीटर आैर चेन्नर्इ में 81.28 रुपए प्रतिलीटर है। पेट्रोल के दाम की बात करें तो ये अभी भी देशभर में अपने सबसे उच्चतम स्तर पर बना हुआ है।
बुधवार से घट रहे हैंं पेट्रोल-डीजल के दाम
कर्नाटक चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम को लगातार 19 दिनों तक स्थिर रखा था जिसके बाद इसमें लगातार 16 दिनों तक बढ़ोतरी की गर्इ। इस दौरान पेट्रोल के दाम में 3.80 रुपए आैर डीजल के दाम में 3.38 रुपए की बढ़ोतरी की गर्इ थी। लेकिन बुधवार से अब इसमें कटौती देखने को मिल थी। हालांकि तेल के दामों में ये कटौती मामूली है। बुधवार को पेट्रोल आैर डीजल के दाम में एक पैसे की बेहद मामूली कटौती की गर्इ थी। इससे सरकार की किरकिरी होने के बावजूद भी गुरूवार को पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे आैर डीजल की कीमतों में 5 पैसों की कटौती की गर्इ थी। इस बेहद कम कटौती के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगाें को ने सरकार का विरोध किया।
Published on:
01 Jun 2018 09:15 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
