
त्योहारी सीजन में कंपनियों जमकर भरी झोली, स्मार्टफोन्स की रिकाॅर्ड बिक्री
नर्इ दिल्ली। त्योहारी सीजन में अधिकतर कपंनियों ने जमकर कमार्इ की है। इस त्योहारी स्मार्टफोन बाजार एक बार फिर गरम रहा। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन की कंपनी रियलमी के स्मार्टफोन की बिक्री सितंबर-अक्टूबर की अवधि में (जुलाई-अगस्त अवधि की तुलना में) 600 फीसदी बढ़ी है और यह देश का शीर्ष उभरता हुआ ब्रांड बन गया है। साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की मोबाइल हैंडसेट रिपोर्ट में बताया गया कि इसी अवधि में श्याओमी और सैमसंग की बिक्री में 10-12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
युवाआें को टार्गेट करने की रणनीति कमा आर्इ
हुआवेई-ऑनर की बिक्री में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीएमआर के प्रमुख (इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप) प्रभु राम ने कहा, "रियलमी का सफल प्रदर्शन इस तथ्य को अंकित करता है कि भारत का बाजार अभी भी अलग-अलग मार्केटिंग रणनीतियों के साथ आक्रामक ब्रांड्स को विकास का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। रियलमी का ध्यान युवाओं पर रहा है।"
स्मार्टफोन्स की रिकाॅर्ड बिक्री
उन्होंने आगे कहा, "आगामी रियलमी यू1 के बल पर रियलमी अगर साल 2018 की चौथी तिमाही में शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हो जाए, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।" साल की तीसरी तिमाही में देश के हैंडसेट बाजार की क्रमिक वृद्धि दर 9 फीसदी रही है, तथा स्मार्टफोन बाजार की क्रमिक वृद्धि दर 20 फीसदी रही है। सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक ने कहा, "त्योहारी सीजन के दौरान (खासतौर से सितंबर से अक्टूबर के बीच) भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई।"
Published on:
22 Nov 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
