
Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high
नई दिल्ली। दिसंबर महीने के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। जिसका कारण देश की सबसे बड़ी के कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस ( RIL Share Price ) पहली बार 1600 रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। जिसकी वजह से एक फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ( RIL market cap ) 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स ( sensex ) की बात करें तो 78 अंको की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 17 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी को माना जा रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.37 अंकों की तेजी के साथ 40872.18 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 16.95 अंकों की बढ़त के साथ 12073 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 23.04 और बीएसई मिड-कैप 13.74 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ऑयल सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो क्रूड ऑयल की के दामों में हल्की तेजी आने के बाद से ऑयल सेक्टर में भी तेजी देखने को मिल रही है। तेल और गैस149.01 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 104.49 और 62.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 47.37, आईटी 77.20, टेक 92.19, कैपिटल गुड्स 15.97, एफएमसीजी 19.84,मेटल 28.31 और पीएसयू सेक्टर में 23.18 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो कंपनियों की बिक्री में गिरावट के आंकड़े आने के बाद ऑटो सेक्टर 19.57 अंकों की गिरावट पर है। हेल्थकेयर 25.78 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
रिलायंस का शेयर 1600 रुपए के पार
आज रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर कंपनी का शेयर 3.40 फीसदी की बढ़त यानी 52.80 रुपए की उछाल के साथ 1603.70 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी का शेयर 1600 रुपए पार हुआ है। शेयर में तेजी की वजह कंपनी का बांबे स्टॉक एक्सचेंज में मार्केट कैप एक बार फिर से 10 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। समान अवधि में कंपनी का मार्केट कैप 10,16,167.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आपको बता देें कि पिछले सप्ताह भी कंपनी का शेयर 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था। लेकिन थोड़ी देर टिकने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई और मार्केट कैप नीचे आ गया।
इन शेयरों में देखने को मिली बढ़त और गिरावट
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भारती एयरटेल के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं भारती इंफ्राटेल के शेयर में 4.38 फीसदी की बढ़त है। ग्रासिम 3.17 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.50 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 1.49 फीसदी की बढ़त है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में यस बैैंक करीब 6 फीसदी तक लुढ़का हुआ है। आयशर मोटर्स में 1.83 फीसदी, ओएनजीसी 1.67 फीसदी, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.18 फीसदी की गिरावट है।
Updated on:
02 Dec 2019 11:31 am
Published on:
02 Dec 2019 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
