17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो का महाधमाका: ऐसे लीजिए 1,999 रुपए में 3,595 का फायदा

ऑफर के तहत यदि आप 1,999 रुपए में रिलायंस जियोफाई खरीदते हैं तो यह कंपनी आपको मुफ्त डाटा और जियो वाउचर दे रही है।

2 min read
Google source verification
JIOFI

नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने लॉन्च के बाद से ही मार्केट में धमाल मचा रही है। कंपनी लगातार अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन ऑफर दे रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने जियोफाई यूजर्स के लिए एक विशेष ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यदि आप 1,999 रुपए में रिलायंस जियोफाई खरीदते हैं तो यह कंपनी आपको मुफ्त डाटा और जियो वाउचर दे रही है। इस ऑफर से आपको कुल 3,595 रुपए का फायदा होगा। कंपनी 999 रुपए में मिलने वाले जियोफाई को 1,999 रुपए में दे रही है, जिसमें आपको 1,295 रुपए का बंडल्ड डाटा और 2,300 रुपए का जियो वाउचर मिलेगा। रिलायंस लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही है।


कम की थी जियोफाई की कीमत

आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में ही कंपनी ने जियोफाई की कीमत 1,999 रुपए से कम कर मात्र 999 रुपए कर दिया था। जिसके बाद एयरटेल ने भी 4जी हॉटस्पॉट की कीमत घटाकर 999 रुपए कर दी थी। जियो के आने के बाद से ही सभी दूसरी टेलिकॉम कंपनियों पर सस्ते रिचार्ज का दबाव बढ़ गया है।


ऑफर से मिलेगा आपको ये फायदा

यदि आप 1,999 रुपए का जियोफाई खरीदते हैं तो आपको 1,295 रुपए का डाटा मुफ्त में मिलेगा। इस ऑफर के तहत आप 1.5 जीबी, 2 जीबी और 3 जीबी वाले सभी प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको पेटीएम, एजियो और रिलायंस डिजिटल के फायदे मिलाकर आपको 2,300 रुपए का और अतिरिक्त फायदा होगा। इस तरह आपको मात्र 1,999 रुपए के जियोफाई खरीदने पर कुल 3,595 रुपए का फायदा होगा। यदि आप इस ऑफर का फायदा नहीं लेना चाहते हैं तो आप जियोफाई 999 रुपए में भी खरीद सकते हैं।

क्या है जियोफाई

जियोफाई रिलायंस जियो का वाईफाई डिवाईस है जिससे आप एक से ज्यादा इंटरनेट डिवाइस को कनेक्ट करके इंटरनेट का फायदा होता। ये डिवाइस सीमित रेंज में आपको वाईफाई नेटवर्क उपलब्ध कराता है।