
Reliance's position reduced by Rs 1.20 lakh crore in 15 business days
नई दिल्ली। अक्टूबर के 15 कारोबारी दिन यानी 9 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अगर बात बीते एक सप्ताह की करें तो यह आंकड़ा 39,55 करोड़ रुपए देखने को मिला है। जिसकी वजह से कंपनी का बीएसई में मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। जबकि करीब डेढ़ महीने पहले कंपनी का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था। कंपनी के शेयरों के दाम 2360 रुपए के पार चले गए थे। इस दौरान कोरोना वायरय, वैश्विक कारण और इकोनॉमी में आई गिरावट की वजह से शेयर बाजार गिरने के कारण कंपनी के शेयरों की कीमत और मार्केट कैप में असर देखने को मिला है।
15 कारोबारी दिन में रिलायंस के मार्केट कैप में गिरावट
- 26 से 30 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
- 19 से 23 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 23 42,567.02 करोड़ रुपए की गिरावट।
- 12 से 16 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
- अक्टूबर के आखिरी 15 कारोबारी दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में 1,21,277.14 करोड़ रुपए का नुकसान।
200 रुपए तक कम हो गया कंपनी का शेयर
- 9 अक्टबर को कंपनी का शेयर 2,236.60 रुपए पर हुआ था बंद।
- 30 अक्टबर को कंपनी का शेयर 2,054.35 रुपए पर हुआ था बंद।
- 15 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में 182.25 रुपए की गिरावट।
आखिर कैसा दूसरी कंपनियों का हाल
- 26 से 30 अक्टूबर के बीच टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में 1,63,510.28 करोड़ रुपए की गिरावट।
- इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 26,152.79 करोड़ रुपए घटकर 4,51,753.23 करोड़ रुपए रह गया।
- एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 28,574.61 करोड़ रुपए घटकर 6,51,518.11 करोड़ रुपए पर आया।
- एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 24,844.93 करोड़ रुपए घटकर 3,45,287.89 करोड़ रुपएपर आ गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,858.07 करोड़ रुपए घटकर 4,86,898.54 करोड़ रुपए पर आ गया।
- आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में 16,754.64 करोड़ रुपए की गिरावट आने से 2,70,736.06 करोड़ रुपए रह गया।
- टीसीएस की बाजार हैसियत 8,105.15 करोड़ रुपए घटकर 9,99,954.24 करोड़ रुपये पर आ गई।
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 2,455.87 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,28,816.24 करोड़ रुपए पर आ गया।
- भारती एयरटेल का मूल्यांकन 409.16 करोड़ रुपये घटकर 2,36,552.97 करोड़ रुपए रह गया।
- कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 32,570.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,06,331.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Updated on:
01 Nov 2020 04:45 pm
Published on:
01 Nov 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
