
नई दिल्ली। देश की दिग्गज कंपनी आरआईएल अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी। कंपनी के तिमाही नतीजे आने से पहले ही RIL देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। रिलायंस के शेयरों में तेजी के चलते आज कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। कारोबार में आरआईएल का शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 1422 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।
नतीजों से पहले बाजार में तेजी
आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में पहली बार किसी कंपनी का मार्केट कै 9 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। कंपनी के नतीजे जारी होने से पहले आज शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1396 रुपए के स्टर पर बंद हुआ था। साल 2018-19 में रिलायंस ने लगभग 6.23 लाख करोड़ रुपए तक का कारोबार किया है। सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,01,490.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
टीसीएस दूसरे स्थान पर
मुकेश अंबानी की रिलायंस का बाजार पूंजीकरण बढ़ने के बाद कंपनी का पहले नंबर पर रिलायंस है। वहीं, दूसरे नंबर पर टीसीएस है। टीसीएस का मार्केट कैप इस समय 7.67 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 6.71 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने से बढ़ा मुनाफा
टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने के बाद आरआईएल के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने के बाद कंपनी के मुनाफे में बंपर बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा जनवरी में भी कंपनी ने नया मुकाम हासिल किया था। जनवरी में कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के मुनाफे वाली रिलायंस देश की पहली निजी कंपनी बनी थी।
पिछले साल 8 लाख करोड़ पर पहुंचा था एम-कैप
वहीं, पिछले साल अगस्त में कंपनी का बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ हो गया था। मुकेश अंबानी की गिनती इस समय एशिया के सबसे अमीर आदमियों में की जाती है। लगातार 12वें साल उन्हें यह स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर यानी 5,140 करोड़ डॉलर है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 40 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है।
Updated on:
18 Oct 2019 12:52 pm
Published on:
18 Oct 2019 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
