29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंसेक्स की 4 कंपनियों का गिरा मार्केट कैप, HDFC को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स ( Sensex ) के मार्केट कैप में आई 84,432 करोड़ रुपए की गिरावट टीसीएस ( TCS ) इस सप्ताह टॉप पर रही

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Jul 28, 2019

share market

नई दिल्ली।सेंसेक्स ( BSE Sensex ) की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का बाजार पूंजीकरण ( Market cap ) बीते सप्ताह 84,432.80 करोड़ रुपये घट गया। एचडीएफसी ( HDFC ) और एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL ) और भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) का भी बाजार पूंजीकरण कम हुआ। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( TCS ), हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ), इन्फोसिस ( Infosys ), आईटीसी ( ITC ), कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra bank ) और आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज हुई। इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 22,058.30 करोड़ रुपये बढ़ा, जो चार कंपनियों को हुए नुकसान की तुलना में कम है।


HDFC को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 26,900.6 करोड़ घटकर 6,22,401.90 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,360.6 करोड़ रुपये गिरकर 3,74,131.53 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 22,123.4 करोड़ रुपये गिरकर 7,69,627.33 करोड़ रुपये और एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 12,048.2 करोड़ रुपये कम होकर 3,05,667.95 करोड़ रुपये पर आ गया।


ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल की कीमतों में आम जनता को मिली राहत, डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

वहीं दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,951.35 करोड़ रुपये बढ़कर 7,91,302.89 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,484.66 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,68,125.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,487.11 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,31,749.04 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,138.61 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,88,522.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,266.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,74,651.29 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की बाजार हैसियत 730.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,38,148.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।


टीसीएस रही टॉप पर

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस सबसे बड़ी कंपनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बृहस्पतिवार को टीसीएस ने बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया और पुन: शीर्ष स्थान पर काबिज हो गयी। समीक्षाधीन सप्ताह में सेंसेक्स में 454.22 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 37,882.79 अंक पर बंद हुआ।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App