scriptऑटो सेक्टर में तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी बनाया नया रिकॉर्ड, महिंद्र और टाटा मोटर्स 10 फीसदी की तेजी | Sensex and Nifty 50 set new records due to boom in auto sector | Patrika News

ऑटो सेक्टर में तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी बनाया नया रिकॉर्ड, महिंद्र और टाटा मोटर्स 10 फीसदी की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2020 04:20:14 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

शेयर बाजार ने ऑटो सेक्टर में तेजी के कारण भरा फर्राटा, 44,215 अंकों का बनाया रिकॉर्ड
निफ्टी 50 भी 13 हजार अंकों के करीब, 12948 अंकों पर पहुंचा कारोबार, नया रिकॉर्ड कायम

sensex.jpg

Sensex and Nifty 50 set new records due to boom in auto sector

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार सुबह से ही उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा था। एक समय ऐसा भी आया कि बाजार ने 250 से ज्यादा अंकों का गोता भी लगाया। लेकिन ऑटो सेक्टर की रफ्तार के साथ बाजार ने फर्राटा दौड़ लगाई और 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। आज शेयर बाजार ने 44215 अंकों के साथ बड़ा एक नया रिकॉर्ड कायम किया और निफ्टी 50 12948 अंकों के साथ ए रिकॉर्ड को छू लिया। इस तेजी की सबसे बड़ी वजह ऑटो और बैंक शेयर रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड अंकों के साथ बंद हुए। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक अच्छे अंकों के साथ बंद हुए। पहले बात बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 227.34 अंकों की तेजी के साथ 44180.05 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज सेंसेक्स 44215.49 अंकों की उंचाई पर भी पहुंचा जोकि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाइक पर पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 64.05 अंकों की तेजी के साथ 12,938.25 अंकों पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 12,948.65 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 143.96, बीएसई मिड-कैप 196.78 और सीएनएक्स मिडकैप 271.90 की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- 2500 करोड़ का ऐलानी डोज भी लक्ष्मी विलास बैंक को नहीं दे सका बूस्टर

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बडी तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज शेयर बाजार में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर की धमू मची रही। बीएसई ऑटो 592.17 अंकों की तेजी के साथ कारोबारी स्तर पर बंद हुआ। बैंक एक्सचेंज 681.96 और बैंक निफ्टी में 568.50 अंकों तेजी देखने को मिली। कैपिटल गुड्स में सबसे ज्यादा 605.22 अंकों की तेजी देखने को मिली। बीएसई मेटल 48.06 और बीएसई पीएसयू 44.82 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली है। वहीं इसके विपरीत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 131.03, बीएसई एफएमसीजी 126.39, बीएसई हेल्थकेयर 103.71, बीएसई आईटी 224.39, बीएसई टेक 101.15 और तेल और गैस 40.82 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Gold-Silver Rate : दीपावली के बाद कितना सस्ता हो गया है सोना, चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट

ऑटों कंपनियों के शेयरों की धूम
आज ऑटो कंपनियों के शेयरों में बड़ी धूम देखने को मिली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल आया है। एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.94 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.09 फीसदी, आईटीसी 1.76 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.68 फीसदी और टाइटन कंपनी के शेयरों में 1.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो