
Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ( Share Market ) में सोमवार को तेजी के रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex ) और निफ्टी ( Nifty ) ने बड़ी छलांग लगाई और दोनों सूचकांक नई ऊंचाई पर चले गए। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ( Sensex ) करीब 300 अंक उछला और निफ्टी फिर नई ऊंचाई को छूने के बाद 12,300 के ऊपर बना हुआ था। सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 219.16 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 41,818.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 59.45 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 12,316.25 पर बना हुआ था।
मेटल, FMCG, रियल्टी में तेजी
मेटल, FMCG और रियल्टी शेयरों में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले के मुकाबले 188.49 अंकों की बढ़त के साथ 41,788.21 पर खुला और 41,893.41 तक उछला, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब 40 अंकों की बढ़त के साथ 12,296.70 पर खुला और 12,337.75 तक उछला जोकि निफ्टी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
बाजार में तेजी का कारण
उम्मीद से बेहतर मुनाफा और रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ने से इंफोसिस में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। ये शेयर 3 महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने इंफोसिस का लक्ष्य बढ़ा दिया है। इंफोसिस के दम पर IT इंडेक्स भी 1.25 फीसदी चढ़ा है।
Updated on:
13 Jan 2020 10:57 am
Published on:
13 Jan 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
