scriptशेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 47 अंकों के पार, रिलायंस, एचडीएफसी में तेजी | Sensex crosses again 47,000 mark, Reliance, HDFC rise | Patrika News

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 47 अंकों के पार, रिलायंस, एचडीएफसी में तेजी

Published: Dec 24, 2020 03:09:20 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स में देखने को मिल रही है करीब 600 अंकों की तेजी, निफ्टी में 150 से ज्यादा अंकों की बढ़त
इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल जैसी बड़ी आईटी कंपनियों में देखने को मिल रही है गिरावट

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। 21 दिसंबर के बाद एक बार फिर से सेंसेक्स 47 हजार के अंकों के स्तर को पार कर गया है। वैसे सेंसेक्स ने अभी तक उस दिन के उच्चतम स्तर को पार नहीं किया है। जहां जहां रिलायंस और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी आने से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसी ओर विप्रो, इंफोसिस और एचसीएल जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- विदेशी बाजारों में तेजी के कारण सेंसेक्स में 300 अंकों की शानदार तेजी, ओएनजीसी में 4 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स 47 हजार अंकों के पार
मौजूदा समय यानी दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 600 अंकों की तेजी के साथ 47,030 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 47053 अंकों तक पहुंचा। इससे पहले 21 दिसंबर को सेंसेक्स 47,055.69 अंकों पर पहुंच गया था। यह सेंसेक्स का ऑल टाइम हाइ भी है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुचख सूचकांक निफ्टी 50 150 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 13,757.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो