
Sensex drops 200 pts due to Corona virus, Moody's estimates and AGR
नई दिल्ली। सप्ताह के चौते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला निफ्टी 50 (Nifty) 37.80 अंक की गिरावट के साथ 11,653.65 पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, सेंसेक्स ( sensex ) 69.78 अंक टूटकर 39,042.96 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा आईओसीएल (Indian Oil Corporation Limited), पॉवर ग्रिड (Power Grid Corporation), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और कोल इंडिया (Coal India Limited) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, विप्रो (Wipro), यस बैंक (Yes Bank) और Zee Entertainment के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।
इन शेयरों में रहा तेजी का माहौल
बता दें कि सेंसेक्स में नवकार कॉरपोरेशन, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, मैक्स इंडिया लिमिटेड, गुजरात गैस, अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा स्टील, जी एंटरटेनमेंट, कोटक बैंक, एनटीपीसी, टाइटन के शेयरों में तेजी का माहौल है।
बीएसई स्मॉलकैप शेयरों में रही मामूली बढ़त
बीएसई मिडकैप शेयरों में आज 52 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद बीएसई मिडकैप 14,495 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई स्मॉलकैप शेयरों में मंगलवार को 0.18 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली है। बीएसई स्मॉलकैप 13,919 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
हरे निशान पर कारोबार कर रहे सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स, कंज्यूनर ड्यूरेबल, मेटल, ऑयल और गैस सभी हरे निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए। वहीं, बैंक निफ्टी में 104 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद बैंक निफ्टी 30,466 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई एफएमसीजी और आईटी में गिरावट देखने को मिली है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
20 Jun 2019 11:38 am
Published on:
20 Jun 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
