scriptसेंसेक्स में 120 से ज्यादा अंकों की तेजी, निफ्टी 11,370 अंकों पर, यस बैंक के शेयरों में बढ़त | Sensex gains 120 pts, Nifty above 11,370, yes bank share rise | Patrika News

सेंसेक्स में 120 से ज्यादा अंकों की तेजी, निफ्टी 11,370 अंकों पर, यस बैंक के शेयरों में बढ़त

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2019 10:12:43 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त
सेंसेक्स 114.23 अंकों की बढ़त के साथ 37866.40 अंकों पर
निफ्टी 28.15 अंकों की बढ़त के साथ 11369.85 अंकों पर

Sensex

सेंसेक्स 120 से ज्यादा अंकों की तेजी, निफ्टी 11,370 अंकों पर, यस बैंक के शेयरों में बढ़त

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैै। सोमवार से आज लगातार चौथा कारोबारी दिन है, जब देश के शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। जहां सेंसेक्स 120 से ज्यादा अंकों की तेजी दिखाई दी। वहीं निफ्टी भी 11,370 अंकों को पार गया। वहीं दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार बढ़त
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिली है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.23 अंकों की बढ़त के साथ 37866.40 अंकों पर कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 28.15 अंकों की बढ़त के साथ 11369.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 24.62 और बीएसई मिड-कैप 13.42 अंकों के कारोबारी स्तर पर है।

बैंकिंग सेक्टर में मजबूती
पिछले कुछ दिनों से बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 112.91 और बैंक निफ्टी 144.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा बाकी सेक्टर दहाई आंकड़े पर ही हैं। ऑटो सेक्टर 19.54, कैपिटल गुड्स 11.53, फार्मा 15.37, आईटी 76.68, मेटल 39.89, ऑयल 25.01 और टेेक सेक्टर 37.65 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी में क्रमश: 15.77 और 62.27 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यस बैंक के शेयरों में बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 3.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2.03 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। आईओसी 1.92 और जी लिमिटेड 1.75 फीसदी और इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस 2.74 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटर्स और टाटा मोटर्स के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों में क्रमश: 1.66 और 1.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो